पूर्व भारतीय खिलाड़ी का दावा, भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया नहीं ये टीम बन सकती है टी20 विश्व कप की विजेता 1

इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा. लेकिन कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इसका आयोजन भारत में नहीं बल्कि UAE और ओमान में कराया जायेगा. टी20 वर्ल्ड कप का विजेता कौन होगा इसको लेकर दीप दास गुप्ता ने बताया कि उनकी फेवरेट टीम भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान नहीं वेस्टइंडीज है.

दीप दासगुप्ता के मुताबिक इस बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार वेस्टइंडीज की टीम है। वेस्टइंडीज ने पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और पहले तीन मैचों में लगातार हराया।

Advertisment
Advertisment

पूर्व भारतीय खिलाड़ी का दावा, भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया नहीं ये टीम बन सकती है टी20 विश्व कप की विजेता 2

टीम में इस वक्त सभी दिग्गज खिलाड़ियों का वापसी हो चुकी है। टीम के दिग्गज खिलाड़ी लेंडल सिमंस, आंद्रे फ्लेचर, ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल और आंद्रे रसेल जैसे प्लेयर इस वक्त फॉर्म में हैं। जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया को उन्होंने पहले तीनों मैचों में हराया है उसे देखते हुए वो काफी खतरनाक टीम लग रहे हैं। दीप दासगुप्ता ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि इस टीम की गेंदबाजी भी सधी हुई लग रही है और गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी का दावा, भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया नहीं ये टीम बन सकती है टी20 विश्व कप की विजेता 3

फिर आगे वो कहते है कि, कैरेबियाई टीम ज्यादातर अपनी बल्लेबाजी पर ही निर्भर रहती है। ये टीम 180 से 200 का स्कोर बनाकर अपनी बल्लेबाजी के दम पर ही मैच को जीतने की कोशिश करती है। उनकी पिछली व इस सीरीज को देखी जाए तो उनके गेंदबाजों ने भी अच्छा काम किया है और ओबेड मैकॉय, हेडन वॉल्श जूनियर, शेल्डन कॉट्रेल का भी प्रदर्शन अच्छा रहा है।

Advertisment
Advertisment

इनके अलावा टीम में ऑलराउंडर्स भी हैं जो अच्छी गेंदबाजी कर लेते हैं। टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की फॉर्म में वापसी हो गई है तो वहीं तीसरे मैच में हमने क्रिस गेल की भी तूफानी बल्लेबाजी देखी।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी का दावा, भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया नहीं ये टीम बन सकती है टी20 विश्व कप की विजेता 4

दीपदासगुप्ता ने कहा कि, टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई में होगा और मुझे लगता है कि वहां की पिचें वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को रास आएगी। यूएई में टी20 वर्ल्ड कप से पहले आइपीएल पार्ट टू के बचे हुए मैचों का आयोजन किया जाएगा। इन मैचों के आयोजन की वजह से पिचें और फ्लैट हो जाएगी और इसकी वजह से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को और भी फायदा मिलने वाला है।