T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए चुनी गई प्लेइंग इलेवन, इन 11 खिलाड़ियों को मिली जगह 1

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीपदास गुप्ता ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बड़े मुकाबले के लिए भारतीय टीम का चयन किया है. अपनी टीम में दीपदास ने ओपनर्स के तौर पर रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल / ईशान किशन को रखा है. इसके बाद उन्होंने विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम के मध्यक्रम में जगह दी है.  उन्होंने टीम में ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या का चुनाव किया है.

हार्दिक के गेंदबाजी करने की पूरी उम्मीद

T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए चुनी गई प्लेइंग इलेवन, इन 11 खिलाड़ियों को मिली जगह 2

Advertisment
Advertisment

दीपदास गुप्ता ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर जारी एक वीडियो में भारत की प्लेयिंग 11 का चुनाव करते हुए कहा है कि, “मैं रोहित के साथ ओपनिंग करने के लिए केएल और ईशान को बुरा नहीं मानूंगा. विराट नंबर तीन पर, नंबर चार पर सूर्या, नंबर पांच पर ऋषभ पंत और नंबर छह पर रवींद्र जडेजा को चुनूंगा. इसके अलावा नंबर नंबर सात पर हार्दिक पांडया होंगे, लेकिन उन्हें गेंदबाजी करने की जरूरत है. यह मेरा सबसे बड़ा सवाल है कि हार्दिक गेंदबाजी कर रहे है या नहीं?. लेकिन वैसे भी उम्मीद है कि वह गेंदबाजी करेगा.”

केएल राहुल कर सकते हैं पारी की शुरुआत

T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए चुनी गई प्लेइंग इलेवन, इन 11 खिलाड़ियों को मिली जगह 3

इस मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए नज़र आ सकते हैं. इस साल आईपीएल में राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा है और लगभग पूरे सीजन उन्होंने ऑरेंज कैप पर अपना कब्ज़ा ज़माया हुआ था . वहीं टीम में ईशान किशन का चुनाव बैकअप ओपनर के तौर पर किया गया है. हालांकि ईशान का प्रदर्शन इस साल कुछ ख़ास नहीं रहा, लेकिन आखिरी दो पारियों में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर फॉर्म में वापसी की है.

दीपदास गुप्ता द्वारा चुनी भारत की प्लेइंग 11 

केएल राहुल/ईशान किशन, रोहित शर्मा (उपकपतान), विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.

Advertisment
Advertisment