क्या दीपक चाहर और अंबाती रायुडू खेल सकेंगे अगला मैच? हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया दोनों की इंजरी पर अपडेट 1

आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने अभियान की शुरुआत मुंबई के खिलाफ 20 रनों से जीत के साथ की. लेकिन मैच के दौरान टीम के दो मुख्य खिलाड़ियों को चोट लग जाने से फैन्स के मन में थोड़ी चिंता बढ़ गई है. दरअसल मैच के दौरान टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अंबाती रायुडू को कोहनी में चोट लगी थी और इसी वजह से वो रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. साथ ही टीम के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर मांसपेशियों में खिंचाव से जूझते नजर आए थे. हालांकि अब मैच के बाद टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दोनों खिलाड़ियों की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है.

उम्मीद है कि दोनों फिट होंगे – फ्लेमिंग

क्या दीपक चाहर और अंबाती रायुडू खेल सकेंगे अगला मैच? हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया दोनों की इंजरी पर अपडेट 2

Advertisment
Advertisment

दोनों खिलाड़ियों की चोट के बारे में अपडेट देते हुए फ्लेमिंग ने कहा कि, “रायुडू का एक्स रे ठीक आया है. मामूली खरोंच थी. हमें डर था कि कहीं हड्डी तो नहीं टूटी लेकिन ऐसा नहीं है. दीपक का आकलन सोमवार को किया जाएगा. उम्मीद है कि दोनों फिट होंगे.”

मैच के बाद फ्लेमिंग ने युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कहा कि उसने दबाव का बखूबी सामना करके शानदार पारी खेली.

बता दें कि चेन्नई के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 88 रनों की पारी खेली जिसकी मदद से सीएसके की टीम 156 रन बनाने में सफल हो सकी. चेन्नई के लिए मैच की शुरुआत बेहद खराब रही थी और एक समय टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 24 रन था. लेकिन गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला और एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया.

कोच ने की ऋतुराज गायकवाड़ की जमकर तारीफ़

क्या दीपक चाहर और अंबाती रायुडू खेल सकेंगे अगला मैच? हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया दोनों की इंजरी पर अपडेट 3

Advertisment
Advertisment

चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा कि,

“यह पारी खास थी. बड़े स्कोर वाले मैच में बड़ी पारी खेलना अच्छा होता है, लेकिन इस तरह के मैच में ऐसी पारी खेलकर टीम को मैच में बने रहने का मौका देना और भी खास है. उसने दबाव का बखूबी सामना किया और रनरेट को बढ़ाया. उसकी पारी की बदौलत ही हम दबाव बनाने में कामयाब रहे. उसकी पारी यादगार थी. हमने उस पर हमेशा भरोसा किया है. पिछली बार भी कोरोना से उबरने के तुरंत बाद वह टीम में था. शायद जल्दबाजी थी लेकिन यह बताता है कि टीम को उसकी क्षमता पर कितना भरोसा है.”