दीपक चहर: कल 29 मई को आखिरकार आईपीएल 2023 का रोमांचक रूप से समापन हो गया जहां अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेले जा रहे फाइनल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम करने मे मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली। आईपीएल 2023 की ट्रॉफी से साथ चेन्नई ने पाँचवी बार आईपीएल में जीत दर्ज की है।
मैच के आखिरी गेंद पर जैसे ही चेन्नई ने जीत दर्ज की पूरा स्टेडियम झूम उठा। इस जीत का जश्न सिर्फ मैदान तक ही सीमित नहीं रहा। इसकी लहर काफी आगे तक गई जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दीपक चहर को देखा जा रहा है।
जीत का जश्न मानते हुए दीपक चहर का वीडियो वायरल
कल देर रात से चेन्नई सुपर किंग्स के जीत के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे दीपक चहर आईपीएल 2023 में अपनी टीम के जीत का जश्न मानते हुए देखा जा रहा है। वायरल वीडियो अहमदाबाद के एक होटल का है जहां दोनों मैच के लिए रुकी हुई है। इस वीडियो में दीपक को चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में देखा जा सकता है।
वहीं वो होटल के किसी फ्लोर पर फैंस के लिए जीत का जश्न मना रहे है जिसमे दीपक चहर को भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे है। वहीं जब वीडियो आगे बढ़ता है वीडियो मे दिखाया जाता है कि नीचे चेन्नई के फैंस है जो साथ मे जीत का जश्न मना रहे है। वहीं दीपक चहर के साथ होटल की गैलरी मे एक महिला देखी जा रही है। हालांकि वीडियो मे ये साफ नहीं हो पा रहा है कि वीडियो मे उपस्थित महिला कौन है।
Celebration by Deepak Chahar at the hotel. pic.twitter.com/DMtdZvEcJI
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 30, 2023
फैंस के लिए सस्पेंस से भरा बना मैच
आईपीएल का फाइनल अब तक का सबसे लंबा फाइनल मना जा रहा है। आईपीएल फाइनल को 28 मई को खेला जाना था लेकिन इस मैच के रोमांच मे बारिश ने खलल डाल दिया जिसके बाद इसको 29 मई रिजर्व डे को कराने का फैसला किया गया। बारिश ने कल भी मैच मे खलल डालने कि कोशिश किया लेकिन आखिरकार मैच सम्पन्न हुआ। टॉस जीत कर चेन्नई सुपर किंग्स ने गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने शानदार बल्लेबाजी कि मदद से 214 रन का भारी भरकम स्कोर खड़ा कर दिया। वहीं जब बल्लेबाजी के लिए मैदान मे चेन्नई आई तो मात्र 3 ही होने के बाद बारिश होनी शुरू हो गई जिसके बाद 12:15 मे मैच को शुरू कराया गया। इस मैच को दोनों टीम ने आखिरी गेंद तक ले गए लेकिन आखिरी दो गेंदों पर रविंद्र जडेजा ने मैच मे छक्का और चौक मार कर जीत दर्ज कर ली।