Deepak chahar Chennai Bowler who take wicket with DRS

आईपीएल 11 में इस बार कई बदलाव देखने को मिले हैं जिनमे सबसे बड़ा और शानदार काम हुआ डीआरएस का, इससे पहले आईपीएल में डीआरएस लेने का रुल नहीं था. दीपक चहर डीआरएस से आईपीएल-11 में पहला विकट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

यह मुकाबला मुंबई और चेन्नई के बीच खेला गया था जिसमे चेन्नई के गेंदबाज दीपक ने आईपीएल का पहला डीआरएस लिया गया था. साथ ही इसमें सबसे दिलचस्प बात यह की पहला डीआरएस भी था और पहला ही मुकाबला भी. ऐसे में दीपक ने इस शानदार आगाज के साथ काफी दिलचस्प मुकाबला खेला. 

Advertisment
Advertisment

Deepak chahar Chennai Bowler who take wicket with DRS

जी हां 7 अप्रैल को शुरू हुए आईपीएल के 11वें सीजन में दो साल बाद कमबैक कर रही चेन्नई सुपर किंग्स ने काफी धमाकेदार आगाज किया. इस मैच में चेन्नई के सामने मुंबई थी जिनके बीच बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. चेन्नई ने इस मुकाबले में मुंबई को करारी हार का स्वाद चखाया.

इसके साथ ही इस आईपीएल में पहला डीआरएस भी प्रयोग हुआ जिसकी पहली सफलता दीपक चहर को मिली. जी हां दीपक गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने थे एविन लुईस जिनको दीपक ने अपना शिकार किया. दीपक ने गेंदबाजी करते हुए लुईस को बॉल डाली और उनका LBW हो गया.

Deepak chahar Chennai Bowler who take wicket with DRS

Advertisment
Advertisment

इसके साथ ही दीपक चहर आईपीएल में डीआरएस से विकेट हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. तो वहीं आपको बता दें की दीपक यूपी के रहने वाले हैं लेकिन वह राजस्थान की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं. साथ ही वह आईपीएल में इससे पहले राइजिंग पुणे और राजस्था रॉयल्स के साथ भी खेल चुके हैं. लेकिन चहर बताते हैं कि, उनकी लाइफ में एक समय ऐसा भी था जब उनको डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के बाद टीम के लिए चयनित नहीं किया था और उनको हटा दिया था.

Deepak chahar Chennai Bowler who take wicket with DRS

तो वहीं पहले मैच के बाद दीपक चेन्नई की तरफ से खेलते हुए कुछ ख़ास नहीं कर रहे हैं. बहरहाल दीपक चहर ने अपने नाम एक ख़ास रिकॉर्ड तो बना ही लिया है जो की पहले ही मैच में पहला डीआरएस लेने वाले खिलाड़ी की फेहरिस्त में शामिल हुए.