VIDEO : दीपक चाहर ने शुभमन गिल का छोड़ा था कैच, फिर जर्सी पर साइन लेने पहुंचे, तो धोनी ने भगा दिया 1

एमएस धोनी: कल 29 मई को आईपीएल 2023 का आखिरकार समापन हो गया। इस मैच मे चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे ये शानदार नजारा देखने को मिला। इस फाइनल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से जीत हासिल कर लिया और इसके साथ ही चेन्नई ने मुंबई कि बराबरी कर ली।

मुंबई इंडियंस अब तक पाँच आईपीएल जीत चुकी है, वहीं आईपीएल 2023 को जीतने के साथ ही एमएस धोनी की कप्तानी मे चेन्नई ने भी पाँच ट्रॉफी जीत लिया। लेकिन इस मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमे एमएस धोनी और दीपक चहर नजर आ रहे है।

दीपक चाहर और एमएस धोनी के नोंक झोंक का वीडियो वायरल

VIDEO : दीपक चाहर ने शुभमन गिल का छोड़ा था कैच, फिर जर्सी पर साइन लेने पहुंचे, तो धोनी ने भगा दिया 2

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 को 5 विकेट से अपने नाम किया वहीं इस मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमे एमएस धोनी और चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चहर नजर आ रहे है। इस वीडियो मे दीपक चहर, कप्तान एमएस धोनी के पास उनके ऑटोग्राफ लेने के लिए जाते है। लेकिन एमएस धोनी का रिएक्शन देखने लायक था। जब चाहर, एमएस धोनी से ऑटोग्राफ के लिए कहते है तो वो मना करने लगते है।

एमएस धोनी कहते है – “जा जा मैं नहीं दे रहा” इसके बाद वीडियो मे बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला आते है जिनको धोनी कहते है कि, ” इसने इतना अहम मैच मे इसने इतना आसान कैच छोड़ दिया। “ धोनी मैच के दौरान छोड़े गए कैच के कारण उन्हे ऑटोग्राफ देने से मना करने लगते है। जिसके बाद दीपक चहर एमएस धोनी से ऑटोग्राफ कि जिद करने लगे जिसके बाद धोनी ने चहर कि जर्सी पर ऑटोग्राफ दिया।

मैच की पहले पारी मे दीपक चाहर ने छोड़ा था गिल का कैच

आईपीएल 2023 के फाइनल मे चेन्नई ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बालेबाजी करने आई गुजरात टाइटन्स शानदार बल्लेबाजी से 21 रन बना लिए। इसी दौरान जब गुजरात के बल्लेबाज शुभमन गिल के कैच को दीपक चहर ने छोड़ दिया था जिसको लेकर उस समय एमएस धोनी काफी गुस्सा भी हुए थे।

दरअसल पारी के दूसरे ओवर में गेंदबाजी कर रहे तुषार देशपांडे की चौथी गेंद को गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने फ्लिक किया और गेंद स्क्वायर लेग की ओर गई। वहीं स्क्वायर लेग पर चाहर तैनात थे और उनके हाथ में बिल्कुल सीधा और आसान सा कैच आ गया लेकिन गेंद उनके हाथ से बाहर निकल गई। शुभमन गिल उस वक्त 4 गेंदों में सिर्फ 3 रन ही बना कर पिच पर खड़े थे।