आईपीएल ऑक्शन से पहले ही धोनी ने चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स में लेने के दे दिए थे संकेत 1

आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे दीपक चाहर ने अपनी सफलता के पीछे महेंद्र सिंह धोनी का हांथ बताया है. चेन्नई से पहले पिछले आईपीएल सीजन में जब धोनी राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम में थे तो उस वक्त भी चाहर पुणे टीम में ही शामिल थे. धोनी ने इस आईपीएल सीजन में दीपक पर विश्वास जताया और दीपक ने भी धोनी को निराश नही किया.

एक इंटरव्यू के दौरान दीपक चाहर ने बताया है कि उनकी सफलता की स्क्रिप्ट धोनी ने कैसे लिखी. धोनी हमेशा से युवाओं पर भरोसा जताने के लिए जाने जाते हैं. वह प्रतिभावान खिलाड़ी का हमेशा समर्थन करते हैं. कुछ ऐसा ही उन्होंने चाहर के साथ भी किया है.

Advertisment
Advertisment

ये कहा दीपक चाहर ने 

आईपीएल ऑक्शन से पहले ही धोनी ने चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स में लेने के दे दिए थे संकेत 2

दीपक चाहर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा

”जिम्मेदारी थी और मेरे कप्तान ने मुझ पर भरोसा जताया. ऑक्शन से पहले ही उन्होंने मुझे इशारों में बताया था कि वह इस आईपीएल के लिए मुझे चुनेंगे.”

इसके साथ ही चाहर ने कहा

Advertisment
Advertisment

”उन्हें(धोनी) मुझ में पूरा विश्वास था. मैं खुद भी पिछले कुछ सालों से अपने खेल पर काम कर रहा था और मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक प्लेटफार्म की जरूरत थी. उन्होंने मुझे वह प्लेटफार्म दिया और सही इस्तेमाल भी किया”

आईपीएल ऑक्शन से पहले ही धोनी ने चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स में लेने के दे दिए थे संकेत 3

25 वर्षीय दीपक चाहर इस समय टीम इंडिया ‘ए’ के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं. चाहर बताते हुए कहा कि धोनी खिलाड़ियों को निखारने में मदद करते हैं और उनके सही इस्तेमाल के बारे में उन्हें पता होता है.

चाहर ने कहा

”वह खिलाड़ियों को निखारते हैं. उन्होंने मेरा नई गेंद से इस्तेमाल किया. मैंने एक बार पूछा भी कि मुझ से अंतिम ओवरों में गेंदबाजी ना कराने का कारण क्या है. इस पर उन्होंने कहा कि हर किसी को धीरे-धीरे सुधार लाना चाहिए.”

आईपीएल ऑक्शन से पहले ही धोनी ने चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स में लेने के दे दिए थे संकेत 4

चहर ने कहा

”शुरुआत में उन्होंने मुझे कुछ ओवर करने के लिए दिए. इसके बाद धीरे धीरे उन्होंने मुझे कुछ ओवर और देने शुरु किए. किस प्लेयर का इस्तेमाल कैसे करना है इसकी उनके पास पूरी जानकारी रहती है. यही एक वजह है कि वह महान कप्तान हैं. वह जानते हैं कि किस तरह से उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकालना है. जब आपके कप्तान का विश्वास होता है तो आप भी अच्छा करते हो. उन्होंने मेरी बल्लेबाजी को भी सुधारने में काफी मदद की है.”