वनडे क्रिकेट से नजरअंदाज किये जाने के बाद रहाणे ने तोड़ी चुप्पी, यो-यो टेस्ट पर बोल गये कुछ ऐसा 1

भारतीय उप कप्तान अजिंक्य  रहाणे  ने कहा है की खेल के छोटे प्रारूपों में टीम के अंदर और बाहर होने से उनके ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता, लेकिन वह आने वाले टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनने को तैयार हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से 5 टेस्ट  मैचों की श्रंखला खेलने पहुंचेगी उसके लिए वह नेट पर व वालिंग मशीनों से जमकर अभ्यास कर रहे हैं .

एक विशेष साक्षात्कार में रहाणे ने कहा कि उनकी तैयारी इस श्रंखला से काफी आगे बढ़ी है इंग्लैंड दौरे में छोटे प्रारूपों में जगह न मिलने के बाबजूद उनको इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है .

Advertisment
Advertisment

वनडे क्रिकेट से नजरअंदाज किये जाने के बाद रहाणे ने तोड़ी चुप्पी, यो-यो टेस्ट पर बोल गये कुछ ऐसा 2

 रहाणे ने कहा कि ,

“मैं प्रवीण आमरे सर के साथ अभ्यास कर रहा हूं, मैं अपनी  बैटिंग को और मजबूत बनाने के लिए  गेंदबाजी मशीनों का उपयोग करता हूँ. इसके साथ साथ  मैंने टेनिस गेंदों और आधा रबर गेंदों के साथ खास अभ्यास करता हूँ, इस प्रकार की गेंदों के साथ खेलने से घुमती हुई गेंदों को आसानी से समझा जा सकता है.”

 रहाणे ने  बताया ,

Advertisment
Advertisment

“मौसम की स्थिति के अनुसार  गेंदों को थोड़ा सा स्थानांतरित करने में मदद मिलती है.अगर बादल छाए रहते  है, तो गेंद थोड़ा आगे बढ़ती है और अगर धूप होती है, तो विकेट बल्लेबाजी करने के लिए बहुत अच्छी होती हैं। मैं बल्लेबाजी के हर पहलू को पकड़ना चाहता हूं, जिससे  मैं किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने  के लिए तैयार रहूं . इन्ही सब तैयारी के साथ हम इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”

अजिंक्य रहाणे  एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ चल रही श्रृंखला में भारत के लिए ओ डी आई और टी 20 आई दोनों ही प्रारूपों में  टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं, लेकिन जब रहाणे से  उनकी अनुपस्थिति के बारे में पूछा गया तो रहाणे ने कहा कि वह अब भी मानते हैं कि वह दोनों प्रारूपों में वापसी कभी भी कर सकतें हैं, क्योंकि उनका मानना है कि उन्होंने पहले क्रिकेट के हर प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है.

वनडे क्रिकेट से नजरअंदाज किये जाने के बाद रहाणे ने तोड़ी चुप्पी, यो-यो टेस्ट पर बोल गये कुछ ऐसा 3

रहाणे ने कहा कि 

” महत्वपूर्ण बात है कि आप अपनी क्षमताओं पर विश्वास ज्यादा रखें और देखा जाये तो यह सब तो अपने आप पर विश्वास करने के बारे में है  आप उन चीजों के बारे में न सोचें जो आपके नियंत्रण में नहीं हैं, सिर्फ  उन पर ही प्रकाश डालें जो करने में आप विश्वास करतें हैं.”

वनडे और टी-20 में वापसी को लेकर ये सोचते है अजिंक्य रहाणे

वनडे क्रिकेट से नजरअंदाज किये जाने के बाद रहाणे ने तोड़ी चुप्पी, यो-यो टेस्ट पर बोल गये कुछ ऐसा 4

रहाणे ने कहा यह एक क्रिकेटर के जीवन का हिस्सा और जरुरत है. मुझे यह अच्छी तरह से पता है कि मैं क्रिकेट के छोटे फ़ॉर्मेट में वापसी कर सकता हूं मैंने छोटे प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन भी  किया है .

आगे रहाणे ने कहा कि

“मुझे लगता है कि, अभी महत्वपूर्ण बात है कि मैं कड़ी मेहनत करूँ और  वहां जाकर क्रिकेट का आनंद लूँ , मेरे लिए, देश की सेवा करना महत्वपूर्ण काम है, फिर वह किसी भी प्रारूप में  हो, मेरे टीम के लिए योगदान देना और मेरे देश के लिए अच्छा खेलना ही महत्वपूर्ण  कार्य है.”

रहाणे का मानना है कि टीम के साथ छोटे प्रारूपों में खेलकर खुद को परिस्थितियों से परचित कर रहा हूँ .यह टेस्ट श्रंखला में मेरी मदद करेगा . ज्यादातर लोग वहाँ पर पहले से ही हैं,  मुझे लगता है कि ऐसी परिस्थीतीयो का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि यह बहुत ही महत्वपूर्ण है.

फिटनेस टेस्ट पर रहाणे की है ये राय

वनडे क्रिकेट से नजरअंदाज किये जाने के बाद रहाणे ने तोड़ी चुप्पी, यो-यो टेस्ट पर बोल गये कुछ ऐसा 5

अजिंक्य रहाणे ने फिटनेस टेस्ट को जरूरी बताते हुए कहा, कि

"किसी भी टेस्ट मैच से पहले दो अभ्यास मैच हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं,मुझे विश्वास है, कि जब भी हम दूसरे देशों में खेलने जाते हैं,तो हम टेस्ट के पहले दिन से पहले ही परिस्थितियों से भलीभांति परिचित होते हैं,इससे
जाते है, तो अगर आपके अच्छा क्रिकेटर है तो फिटनेस भी सही होना जरुरी है तो आप दूर तक जा सकते हैं। हमारा इरादा यही है कि 
सभी प्रारूपों में दुनिया में टीम को नंबर 1 बनाना हमारा लक्ष्य ​​है. हम ऐसा मानते है कि जो भी फिटनेस टेस्ट हो रहा है, वह है टीम के लिए 
अच्छा है। "