विश्व रिकॉर्ड बनाते समय इस बात से अनभिज्ञ थी दीप्ति, पूनम 1

एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी दीप्ति शर्मा और पूनम राउत को अपनी रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम’ के अनुसार, मैच की समाप्ति के करीब दो घंटे बाद जब दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय महिला टीम के व्हॉट्सएप पर आए बधाई संदेशों को देखा, तो उसके बाद उन्हें अपनी उपलब्धि की जानकारी मिली।  चैंपियंस ट्राफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने दी विराट कोहली को दी इन 2 गेंदबाजो से बचने की सलाह 

दीप्ति शर्मा (188) और पूनम राउत (109) के बीच हुई 320 रनों की रिकार्ड साझेदारी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को चतुष्कोणीय श्रृंखला के आठवें मैच में आयरलैंड को 249 रनों से मात दी।

Advertisment
Advertisment

महिला और पुरुष वर्ग में अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय प्रारूप में पहले विकेट के लिए की गई यह सबसे बड़ी साझेदारी है। इसमें दीप्ति और पूनम ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों उपुल थारंगा और सनथ जयसूर्या के बीच 2006 में हुई 286 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

एक बयान में पूनम ने कहा, “सच कहूं, तो मुझे महिला एकदिवसीय और श्रीलंकाई खिलाड़ियों के रिकॉर्ड के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मैंने हमेशा ही सचिन तेंदुलकर को देखा है और मुझे उनके तथा सौरव गांगुली के बीच 250 रनों के आस-पास हुई साझेदारी के बारे में जानकारी थी। मैं और दीप्ति जब पहले विकेट की साझेदारी के लिए 300 रन पूरे करने के पास पहुंचे थे, तो मुझे इतना पता था कि हमने इंग्लैंड की महिला बल्लेबाजों सारा टेलर और कैरोलिन एटकिंस के 268 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हमें तो मैच के बाद व्हॉट्सएप से जानकारी मिली।”

दीप्ति ने कहा, “जब हम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे, तो हमारा लक्ष्य पावरप्ले में अधिक से अधिक रन बनाने का था। 15वें ओवर के आस-पास मैंने और पूनम ने फैसला किया कि हम रन रेट नहीं गिरने देंगे और रन बनाना जारी रखेंगे। मैं बस अपनी योजनाओं को लागू कर रही थी।”  रविन्द्र जडेजा समेत ये 5 खिलाड़ी है आईपीएल के 5 सबसे खतरनाक फिल्डर, इनके सामने रन लेते से डरते है बल्लेबाज

दीप्ति सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारत की पहली और विश्व की दूसरी बल्लेबाज बन गई हैं। दीप्ति ने यहां आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 188 रनों की पारी खेल रिकार्ड अपने नाम किया।

Advertisment
Advertisment

दीप्ति से पहले भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड जया शर्मा के नाम था। जया ने 30 दिसंबर, 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 138 रनों की पारी खेली थी।