इंग्लैंड की कप्तान ने दीप्ति शर्मा को बताया झूठी, कहा-मैच जीत गए तो अब क्यों झूठ फैला रही ?
इंग्लैंड की कप्तान ने दीप्ति शर्मा को बताया झूठी, कहा-मैच जीत गए तो अब क्यों झूठ फैला रही ?

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक पर भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम (IND W vs ENG W) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया जिसे भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए अपने नाम किया था। इंग्लैंड को जीत के लिए जब 16 रन की जरूरत थी तब आखिरी मौके पर दीप्ती शर्मा (Deepti Sharma) ने मांकडिंग करके भारत को जीत दिलाई।

दीप्ती शर्मा (Deepti Sharma) के मांकडिंग करने के बाद विवाद काफी बढ़ गया। इसी बीच इस महिला खिलाड़ी ने मांकडिंग विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। दीप्ति का कहना है कि इंग्लिश बैटर डीन को आउट करने से पहले कई बार चेतावनी दी गई थी। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की रेगुलर महिला कप्तान हीथर नाइट ने भारतीय क्रिकेटर के इस बयान को झूठा बताया है।

Advertisment
Advertisment

मांकडिंग विवाद पर पहली बार बोली दीप्ति

दीप्ती शर्मा (Deepti Sharma) ने मांकडिंग विवाद को लेकर पहली बार अपना पक्ष रखा। भारत लौटने के बाद उन्होंने बताया कि कई बार चार्लोट डीन को इसकी चेतावनी दी गई थी।

उन्होंने कहा,

”यह हमारी योजना थी क्योंकि वो बार बार ऐसा कर रही थीं हम पहले ही उसे चेतावनी दे चुके थे। हमने नियमों और दिशानिर्देशों के मुताबिक अपना काम किया।’’

बता दें कि अक्टूबर के महीने से मांकडिंग आउट को आईसीसी खेल के नियमों में ऑफिशियल ‘रन आउट’ की श्रेणी में कर दिया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आगे कहा, ”अंपायर को बोला था हम लोगों ने, फिर भी वह बाहर निकल रही थी। ऐसे में हम लोग कुछ नहीं कर सकते थे।’’

झूलन गोस्वामी को देना चाहती थीं जीत की विदाई

Jhulan Goswami

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ झूलन गोस्वामी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला। इसको लेकर दीप्ती शर्मा (Deepti Sharma) ने कहा कि वो झूलन को जीत के साथ विदाई देना चाहती थीं।

उन्होंने कहा,

‘‘हर टीम को जीतना होता है। उनके आखिरी मैच में हम चाहते थे कि हम जीत के साथ उन्हें विदाई दें। उसके हिसाब से टीम के तौर पर हम जो कर सकते थे वह हमने किया।’’

इंग्लैंड की कप्तान का कटाक्ष

आपको बता दें कि इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की नियमित कप्तान हीथर नाइट सर्जरी के कारण टीम का हिस्सा नहीं थीं। हालांकि, उन्होंने दीप्ती शर्मा (Deepti Sharma) के बयान पर कटाक्ष करने की कोशिश की। उन्होंने दीप्ति के बयान को झूठा बताया।

हीथर नाइट ने कहा,

”मैच अब खत्म हो चुका है और चार्ली को नियमों के तहत आउट दिया गया। इंडियन टीम मैच की और सीरीज की हकदार थी। लेकिन कोई भी चेतावनी या वार्निंग नहीं दी गई थी। ऐसा नहीं करने पर भी यह विकेट नियमों के अनुसार ही था। उन्हें अपने इस रनआउट पर चेतावनी के बारे में झूठ बोलकर कोई भी स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है।”

बता दें कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया है।