श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच चल रही वन डे सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका की टीम को बहुत करारी शिकस्त दी है. इस मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 59 रनों से हराया है. दिनेश चंदिमल के चोटिल हाथ की हुई सर्जरी
श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश चंदिमल इस हार से बहुत निराश है और उन्होंने कहा, “मैं लगभग 7 साल पहले से श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेल रहा हूँ. जब मैंने श्रीलंका के लिए खेलना शुरू किया था, उस समय हमारी टीम बांग्लादेश को बहुत आसानी से हराती थी, लेकिन उसके बाद अपनी टीम को अब उसी टीम से इतनी बुरी तरह से हरता देख बहुत दुःख हो रहा है.”
चंदिमल ने आगे बांग्लादेश की टीम की तारीफ़ करते हुए कहा, “अगर बांग्लादेश की टीम की बात की जाये तो, उस टीम में भी उस समय के बाद बहुत ज्यादा अंतर आया है. उस टीम में हमारी इस समय की टीम से ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी है. इस समय वह टीम भी बड़ी टीमों में गिनी जाती है, उस टीम में इस समय 8 से 9 खिलाड़ी मैच विनर है.” मैंने चंदिमल की बल्लेबाज़ी से बहुत कुछ सीखा हैं: शाकिब
चंदिमल ने आगे फील्डिंग की बात करते हुए कहा,
“हमारी टीम की सबसे बड़ी कमजोरी फील्डिंग है. बांग्लादेश के खिलाफ़ हारे टेस्ट मैच की वजह भी हमारी फील्डिंग ही रही थी और इस वन डे मैच में भी हमारी टीम ने अच्छी फील्डिंग नहीं की और उसी वजह से बांग्लादेश की टीम ने इतना बड़ा स्कोर किया.”
चंदिमल ने आगे एंजेलो मैथ्यूज की बात करते हुए कहा, “एंजेलो मैथ्यूज हमारी टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है और कप्तान भी. उस तरह के खिलाड़ी का टीम से बाहर रहना बहुत बड़ा झटका है. श्रीलंका टीम से सिर्फ वही नहीं, बल्कि इन्फॉर्म बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला भी बाहर है, जिन्हें आईसीसी ने ससपेंड किया है.” बस एक गलती और श्रीलंका टीम से चौथे वनडे के लिए बाहर हुए दिनेश चंदीमल
Related posts
Quick Look!
रविचंद्रन अश्विन को अभी भी है सीमित ओवर में वापसी की उम्मीद
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट स्पेसलिस्ट ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी विकेटचटकाऊ…