तो इस वजह से टी-20 क्रिकेट में मोहित अहलावत ने रचा इतिहास 1

दिल्ली के 21 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहित अहलावत ने टी-ट्वेंटी क्रिकेट में 72 गेंदों पर नाबाद 302 रनों की पारी खेलकर सनसनी फैला दी हैं. टी-ट्वेंटी क्रिकेट में किसी भी स्तर पर 302 रन बनाने वाले मोहित दुनिया के पहले बल्लेबाज़ हैं.

मैच में मोहित अहलावत ने मावी XI की ओर से खेलते हुए फ्रेंड्स XI के विरुद्ध 39 छक्के और 14 चौको को मदद से 72 गेंदों पर नाबाद 302 रन बनायें.ये है आईपीएल इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी, टॉप पर दिग्गज भारतीय खिलाड़ी

Advertisment
Advertisment

आखिर क्या है मोहित अहलावत की नाबाद 302 रनों की पारी का सच?

दिल्ली के मोहित अहलावत ने जिस मैदान पर 302* रनों की पारी खेली, वो मैदान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान की अपेक्षा में बेहद छोटा हैं. यह भी एक कारण है जिसकी वजह ने मोहित ने टी-ट्वेंटी क्रिकेट में इतनी बड़ी पारी खेली. ललिता पार्क, दिल्ली के जिस मैदान में मोहित ने तिहरा शतक लगाया, उस मैदान की बाउंड्री 40 गज की थी, जोकि अंतर्राष्ट्रीय मैदान से काफी छोटा हैं.

एक अंतर्राष्ट्रीय मैदान की औसतन बाउंड्री लम्बाई लगभग 65-70 गज के करीब होती हैं. जबकि किसी किसी मैदान पर बाउंड्री 75 गज भी होती हैं. मैदान में इनर सर्किल 30 गज होता है, जिसमे पॉवरप्ले के दौरान 4-5 खिलाड़ी मौजूद होते हैं.

अंतराष्ट्रीय मैच में औसतन ऐसा होता है मैदान:-
तो इस वजह से टी-20 क्रिकेट में मोहित अहलावत ने रचा इतिहास 2
ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का सबसे बड़ा मैदान हैं. मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में दर्शकों की संख्या और बाउंड्री के लिहाज से भी दुनिया का सबसे बड़ा मैदान हैं. एमसीजी में खेलने क्षेत्र 172.9 मी.*147.8 मी. है, जबकि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक लाख लोग एक साथ मैच देख सकते हैं.विडियो : एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इस कारण रोकना पड़ा मैच

Advertisment
Advertisment

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.