इशांत शर्मा
New Delhi: Delhi Capitals' Ishant Sharma celebrates the dismissal of Liam Livingstone with teammates during the 53rd match of IPL 2019 between Delhi Capitals and Rajasthan Royals at Feroz Shah Kotla Stadium in New Delhi on May 4, 2019. (Photo: Surjeet Yadav/IANS)

आईपीएल 2020 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे खिलाड़ियों के इंजर्ड होने का भी सिलसिला शुरु होता दिख रहा है। अब इसी क्रम में दिल्ली कैपिटल्स को भी एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा रूल्ड आउट हो गए हैं। चोट की वजह से सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही मैच खेल पाए थे। इस मैच में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था और उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया।

इशांत शर्मा हुए आईपीएल से बाहर

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2020 का आगाज हो चुका है और टूर्नामेंट रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। लेकिन बीच-बीच में फ्रेंचाइजियों को झटके भी मिल रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन एक और बड़ा झटका लगा इशांत शर्मा के रूप में।

जी हां, इशांत शर्मा इंजरी के चलते अब आईपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होने की पुष्टि खुद दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया के जरिए की है। इस सीजन में इशांत ने सिर्फ एक ही मुकाबला खेला है।

ऋषभ पंत भी हैं चोटिल

ऋषभ पंत

आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स शानदार फॉर्म में है। लेकिन इस वक्त उनके मैच विनर खिलाड़ी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। असल में दिल्ली की टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा रूल्ड आउट हो गए थे। इसके बाद अब इशांत शर्मा की आईपीएल से बाहर हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

इतना ही नहीं टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी मांसपेशियों में खिंचाव के चलते मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके थे। उनकी इंजरी को लेकर खुद कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया है कि वह एक हफ्ते तक एक्शन में नहीं रह सकेंगे। इसके बाद ही वह आईपीएल में टीम में शामिल हो सकेंगे। इशांत का रूल्ड आउट होना टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है।