आईपीएल 2019: दिल्ली कैपिटल्स के दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर, रिप्लेसमेंट के लिए ट्रायल करवा रही टीम 1

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2019 की शुरुआत ठीकठाक रही है। टीम ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को उसके घर में हराया वहीं उसके बाद करीबी मुकाबले हारे। आरसीबी को हराकर टीम एक बार फिर जीत की पटरी पर लौट चुकी है। उनका अगला मुकाबला 12 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ कोलकाता में होने वाला है। इस मैच से पहले तीन चोट से जूझ रही है।

खिलाड़ियों का ट्रायल

आईपीएल 2019: दिल्ली कैपिटल्स के दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर, रिप्लेसमेंट के लिए ट्रायल करवा रही टीम 2

Advertisment
Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले खिलाड़ियों का ट्रायल करवा रही है। क्रिकेटनेक्स्ट माने तो दो खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद टीम को नई घरेलू खिलाड़ियों की तलाश है। टीम डायरेक्टर मुस्तफा घोष ने क्रिकेटनेक्स्ट को बताया

“हां, टीम में हमारे पास चोट की चिंता है। हम अभी तक खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं कर सकते हैं, लेकिन हम कोलकाता में एक ट्रायल का आयोजन कर रहे हैं, ताकि कोच रिकी पोंटिंग और सलाहकार सौरव गांगुली उपलब्ध विकल्पों पर एक नज़र डालें और रिप्लेसमेंट का विकल्प चुन सकें।”

इन खिलाड़ियों का नाम आ रहा

आईपीएल 2019: दिल्ली कैपिटल्स के दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर, रिप्लेसमेंट के लिए ट्रायल करवा रही टीम 3

दिल्ली कैपिटल्स ने जरुर खिलाड़ियों का नाम बताने से इंकार किया है लेकिन वेबसाइट के मुताबिक राहुल तेवतिया और हर्षल पटेल चोटिल है। आरसीबी के मैच के दौरान हर्षल पटेल का हाथ फ्रैक्चर दिख रहा था।

वहीं राहुल तेवतिया की चोट के बारे में पता नहीं चल पाया है। तेवतिया को आरसीबी के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन उससे पहले सनराइजर्स के खिलाफ उन्होंने तीन ओवर की गेंदबाजी की थी।

Advertisment
Advertisment

जल्द विकल्प की तलाश

आईपीएल 2019: दिल्ली कैपिटल्स के दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर, रिप्लेसमेंट के लिए ट्रायल करवा रही टीम 4

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जल्द ही दोनों खिलाड़ियों के विकल्प की तलाश है। हर्षल पटेल को टीम ने 2018 सीजन की नीलामी में 20 लाख रूपये में खरीदा था वहीं राहुल तेवतिया को उसी नीलामी में तीन करोड़ की बड़ी रकम मिली थी।

कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेले मैच में हर्षल पटेल ने अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने लगातार दो गेंदों पर नितीश राणा और रोबिन उथप्पा का आउट किया था।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।