समीक्षा: क्या इस बार दिल्ली है आईपीएल 2017 के लिए पूरी तरह तैयार, जाने टीम की मजबूती और कमजोरी 1

ये दिल्ली है मेरी जान बस इश्क मोहब्बत और प्यार कुछ ऐसी है दिल्ली की डेयरडेविल्स आईपीएल टीम जिसने अभी तक हुए आईपीएल संस्करण में एक बार भी खिताब ना जीता हो, लेकिन अपने खेल से हर बार सबको प्रभावित जरुर किया है आखिर दिल्ली दिलवालों की जो है.

दिल्ली की टीम ने अपने आईपीएल की शुरुआत वर्ष 2008 में की थी और उस साल इस टीम ने लीग मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और इस टीम ने लीग मैचों के खत्म होने पर यह टीम टॉप पर रही थी लेकिन क्वालीफायर मैच हारने के कारण इस टीम का सफ़र उस साल आईपीएल में खत्म हो गया था.दिल्ली डेयरडेविल्स से सकारात्मक शुरुआत की उम्मीद हैं : राहुल द्रविड़

Advertisment
Advertisment

इसके बाद अगले आईपीएल में भी टीम ने कुछ इसी प्रकार का प्रदर्शन किया और ग्रुप मैच खत्म होने पर दिल्ली की टीम टॉप पर रही थी, लेकिन इसके बाद जैसे इस टीम को किसी की नजर लग गई हो, क्योंकि इसके बाद से इस टीम का आईपीएल में एक बुरा दौर चालू हुआ .

दिल्ली की टीम के कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी इस टीम से दूसरी टीम में चले गए आईपीएल 2012 के बाद से दिल्ली की टीम एक बार भी टॉप 4 में जगह बना पाने में नाकाम साबित हुई है और पिछले आईपीएल में इस टीम ने अपने सफर को 7 वें पायदान पर खत्म किया था.

लेकिन इसके बावजूद भी इस बार आईपीएल में दिल्ली की टीम काफी मजबूत है, इस बार टीम के मेंटर और पूर्व भारतीय खिलाड़ी “दी वाल ” के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने इस बार अपने खिलाड़ियों से काफी उम्मीद है और उन्होंने इस बार टीम कों हर परिस्थिति के लिए तैयार किया है.

Image result for delhi daredevil preparation for this ipl season

Advertisment
Advertisment

आज हम आपको दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के इस बार के आईपीएल में क्या मजबूत पक्ष है और यह टीम क्यों इस बार का आईपीएल खिताब जीत सकती है और इसके अलावा इस टीम का कमजोर पक्ष भी बताएँगे जो दिल्ली के लिए इस बार का आईपीएल खिताब जीतने का सपना तोड़ सकते है.दिल्ली डेयरडेविल्स को लगा बड़ा झटका एक और खिलाड़ी हुआ आईपीएल से बाहर

आइये सबसे पहले डालते है दिल्ली की टीम के कमजोर पक्ष पर

इस बार आईपीएल शुरू होने से पहले ही दिल्ली की टीम कों दो बड़े झटके लग गए जिसमे टीम के स्तम्भ बल्लेबाज क्विंटन डि काक और जेपी डुमिनी इस बार टीम का इस आईपीएल सीजन में हिस्सा नहीं होंगे जिस कारण दिल्ली की टीम का उपरी क्रम काफी कमजोर और अनुभवहीन नजर आ रहा है.

दिल्ली की टीम के पास युवा भारतीय खिलाड़ी भी है जिसमे श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत. करुण नायर और संजू सैमसन भी है लेकिन इन खिलाड़ियों पर काफी अधिक अब दबाव भी आ जायेगा क्योंकि पिछले सीजन में भी इन खिलाड़ियों ने कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे.

वहीँ दिल्ली टीम के कप्तान जहीर खान ने भी आखिरी मैच लास्ट आईपीएल सीजन में खेला था जिससे उनकी फिटनेस पर इस आईपीएल सीजन पर एक बड़ा सवाल रहेगा तो टीम में मौजूद कई खिलाड़ी अभी भी चोटिल जिससे टीम का बैलेंस इस आईपीएल में बिगड़ने का खतरा रहेगा|

इस बार ऐसा क्या है जो दिल्ली कों आईपीएल खिताब दिला सकता है दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के मजबूत पक्ष पर नजर

इस बार दिल्ली की टीम बाकी आईपीएल टीमों कों कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है और टीम में इस बार दो विदेशी खिलाड़ी जो कि इस खेल के महारथी कहे जाते है दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में शामिल हुये है इसमें कगिसो रबादा जो अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ है और कोरी एंडरसन इस बार दिल्ली की टीम कों ख़िताब दिलाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे.

वहीँ  इस बार टीम में शामिल युवा बल्लेबाज जो इस बड़े प्लेटफार्म पर अच्छा प्रदर्शन करने कों बेताब है, क्योंकि इन युवा और प्रतिभावान खिलाड़ियों कों अपनी पहचान बनाने का इससे इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा, इस टीम के मेंटर की भूमिका निभा रहे राहुल द्रविड़ भी इस टीम कों इस बार आईपीएल खिताब दिलाने के लिए काफी उत्सुक है.

पांच ऐसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी जो इस बार दिल्ली कों आईपीएल दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते है –

1 – क्रिस मॉरिस

Image result for chris morris ipl delhi

इस साउथ अफ्रीकन आलराउंडर ने पिछले आईपीएल सीजन में अपने खेल से सबको काफी प्रभावित किया था, क्योंकि पिछले आईपीएल  इस खिलाड़ी ने अपने तेज़ गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी का जलवा भी खूब बिखेरा था, जिस कारण इस बार यह खिलाड़ी दिल्ली की टीम के लिए एक मत्वपूर्ण भूमिका में रहेगा और आईपीएल खिताब कों दिलाने में अहम किरदार निभायेगा.

2 – कोरी एंडरसन

Image result for corey anderson ipl delhi

न्यूज़ीलैंड के इस बाए हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी का पिछला आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं बीता था जब इस खिलाड़ी की उंगली में चोट लग जाने के कारण बीच आईपीएल में इस खिलाड़ी कों वापस जाना पड़ा था, लेकिन इस बार यह खिलाड़ी पूरी तरह से फिट होकर लौटा है और इस बार यह खिलाड़ी एक नयी आईपीएल टीम दिल्ली के लिए खेलेगा और अपने बल्ले औए गेंदबाजी से दिल्ली कों ख़िताब दिलाने में अहम योगदान अदा करेगा.

3 – कार्लोस ब्रेथवेट 

Image result for brathwaite ipl delhi

वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी के नाम से हर भारतीय दर्शक परिचित होगा क्योंकि 2016 में हुए टी20 वर्ड कप के फाइनल मैच में इस खिलाड़ी ने लगातार 4 गेंदों में 4 छक्के लगाकर अपनी टीम कों वर्डकप दिला दिया था. इसी लिए दिल्ली की टीम ने इस खिलाड़ी कों पिछले ही साल अपनी टीम में शामिल कर लिया था लेकिन इस साल यह खिलाड़ी अब और अनुभवी हो गया इस कारण इस बार दिल्ली कों टीम कों इस खिलाड़ी से बेहद उम्मीद है कि यह खिलाड़ी अपने खेल से दिल्ली कों उसका पहला आईपीएल खिताब दिलाएगा.

4 – अमित मिश्रा 

Image result for amit mishra ipl delhi

इस खिलाड़ी के लिए दिल्ली उसके दिल में बसती है, क्योंकि इस खिलाड़ी का होम ग्राउंड दिल्ली ही है और पिछले आईपीएल सीजन में इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदों के आगे अच्छे से अच्छे बैट्समेन कों नचाया था और इस बार भी इस आईपीएल सीजन में यह खिलाड़ी दिल्ली के लिए उसके पहले खिताब कों दिलाने के लिए पूरी कोशिश करेगा.

5 – करुण नायर

Image result for karun nair ipl delhi

इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी कों काफी प्रभावित किया है इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी से दिल्ली की टीम कों इस बार काफी उम्मीद है क्योंकि दिल्ली टीम के दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों का इस बार के आईपीएल सीजन से बाहर हो जाने से मध्यक्रम का भार इस बल्लेबाज पर रहेगा और दिल्ली की टीम कों इस खिलाड़ी से पूरी आशा है कि यह खिलाड़ी हमारे लिए इस भूमिका में खरा उतरेगा और आईपीएल खिताब दिलाने में अपना रोल बख़ूबी निभाएगा.

आइये डालते है एक नजर दिल्ली की इस बार की पूरी टीम पर 

जहीर खान (कप्तान), शशांक सिंह, मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, संजू सैमसन, क्रिस मॉरिस, कार्लोस ब्रेथवेट, एंजेलो मैथ्यूज, कोरी एंडरसन, केगिसो रबादा, पैट कमिंस, अंकित बावने, आदित्य तरे, मुरुगन अश्विन, नवदीप सैनी, करुण नायर, ऋषभ पंत, सीवी मिलिंद, सैयद अहमद, प्रत्युस सिंह.

हमारे नजरिए से अंतिम एकादश – 

श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, करुण नायर,संजू सैमसन,कोरी एंडरसन,क्रिस मॉरिस,जयंत यादव,अमित मिश्रा,केगिसो रबादा,पैट कमिंस,जहीर खान (कप्तान)