आज दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला होगा, पिछले दो मैचों में मिली जीत से दिल्लीडेयरडेविल्स की टीम उत्साहित है. टीम के कोच गैरी कर्स्टन का मानना है किटीम आज फिरोजशाह कोटला पर होने वाले मैच में जीत की लय बरकरार रखेगी. टीमके पांचवें मैच की पूर्व संध्या पर कर्स्टन ने कहा ,जीतने के बाद अच्छालगता है और हमारे लिए जीत की आदत डालना जरूरी है. उस लिहाज से मैं खुश हूं.उन्होंने कहा , मेरा मानना है कि लय हासिल करना अहम था और अब उसे बरकराररखना जरुरी है.

हमें आत्मविश्वास से भरे दो छोटे इंजेक्शन मिले हैं. हमें इस फार्म कोबरकरार रखते हुए आत्मविश्वास बनाये रखना है. शुरुआत में दो करीबी मैचगंवाने के बाद जेपी डुमिनी की अगुवाई वाली टीम ने दो जीत दर्ज की. पहलेउसने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया और कल सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी.कर्स्टन ने दबाव के बावजूद बेहतर प्रदर्शन के लिये टीम की तारीफ की. 

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा , जिस तरह से दबाव में खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया है, उससेमैं बहुत खुश हूं. हमने चार कठिन मैच खेले और उनमें से दो में जीत दर्ज की.फिलहाल हम सही ढर्रे पर जा रहे हैं और हमें सही टीम संयोजन मिल गया है.कर्स्टन ने कहा , इस तरह के रोमांचक मैच अच्छे होते हैं. हमें इसकी आदत होगयी है. यह अच्छी बात है कि हम दो में जीत दर्ज करने में कामयाब रहे.उन्होंने युवा बल्लेबाजों मयंक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर की तारीफ की.उन्होंने कहा , हमने हमेशा युवाओं की हौसलाअफजाई की है और अच्छी बात है किउन्होंने योगदान दिया.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...