IPL 2018 : दिल्ली डेयरडेविल्स ने DDTC को बनाया अपना आफिशियल लाॅजिस्टिक पार्टनर 1

इण्डियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का आगाज 7 अप्रैले से होने वाला है। खेले जाने वाले इस रोमाचंक टूर्नामेंट में देश विदेश के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में इस लीग को लेकर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्सों की नजर इसपर रहेगी.

डीडी ने बनाया इसको पार्टनर

Advertisment
Advertisment

IPL 2018 : दिल्ली डेयरडेविल्स ने DDTC को बनाया अपना आफिशियल लाॅजिस्टिक पार्टनर 2

बात अगर आईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल्स की करे तो इस बार एक्सप्रेस पार्सल सेवा देने वाली डीटीडीसी ने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के साथ अधिकारिक लाॅजिस्टिक्स पार्टनर के रूप में अपना पार्टनर बनाया है।

इसको लेकर अब डीटीडीसी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की सारे आयोजन से लेकर उनको ठीक तरीके से कार्यन्वित करने का काम करेगा। इसके साथ ही उसके बाद डीडी टीम के लोगो और प्लेयर की जर्सी को लेकर भी अधिकार प्राप्त कर लेगा।

जाने क्या कहा डीटीडीसी के मुख्य अधिकारी ने 

Advertisment
Advertisment

IPL 2018 : दिल्ली डेयरडेविल्स ने DDTC को बनाया अपना आफिशियल लाॅजिस्टिक पार्टनर 3

वहीं इसको लेकर डीटीडीसी के कार्यकारी अधिकारी निदेशक अभिषेक चक्रवर्ती ने कहा कि, “डीटीडीसी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा बनने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है,क्योंकि इस लीग को लेकर दर्शकों में जमकर क्रेज देखने को मिलता है और हम यह चाहते हैं कि डीडी की टीम आखिरी मैच तक इस लीग में बनी रहे और हम उसका हिस्सा बने रहे। इसके अलावा हम एक व्यापक लक्ष्य को निर्धारित कर अपने कार्य को कार्यवान्ति करेगे।”

IPL 2018 : दिल्ली डेयरडेविल्स ने DDTC को बनाया अपना आफिशियल लाॅजिस्टिक पार्टनर 4

वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने कहा कि,” हम डीटीडीसी को डीडी फैमिली में शामिल कर बेहद ही खुश है। ऐसे में हमारा यह लक्ष्य रहेगा कि इस अनुबंध को लम्बे समय तक बरकार रखा जाए।”

गंभीर के कप्तानी की बागडोर में नजर आएगी डीडी

IPL 2018 : दिल्ली डेयरडेविल्स ने DDTC को बनाया अपना आफिशियल लाॅजिस्टिक पार्टनर 5

आपको बता दे, इस बार की दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के कप्तानी की बागडोर गौतम गंभीर के हाथों में है।इसके अलावा इस टीम के कोच की भूमिका में आॅस्ट्रेलिया के क्रिकेटर रिकी पोटिंग नजर आ रहे है। वहीं टीम के पास क्रिस मारिस, ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा,नमन ओझा, काॅलिन मुनरो जैसे हुनरमंद और काबिल प्लेयर भी है। वहीं अंडर 19 टीम इण्डिया के कप्तानी की भूमिका निभाने वाले पृथ्वी शाॅ भी इस बार टीम के साथ नजर आएंगे।