एबी डीविलियर्स और गेल को चुनौती देने आया भारतीय बल्लेबाज़ 77 गेंदों पर जड़े 279 रन 1

आक्रामक बल्लेबाज़ी की बारे बात करे तो जहन में सबसे पहले एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल का नाम आता हैं. एक समय था जब एकदिवसीय क्रिकेट में शतक जड़ना बेहद बड़ी उपलब्धि समझा जाता हैं. फटाफट क्रिकेट (टी-ट्वेंटी) के आगमन के बाद से क्रिकेट में आक्रामकता बेहद बढ़ गई हैं.

यह भी पढ़े: क्रिस गेल ने किया घोषणा इस गेंदबाज़ को लगायेंगे एक ओवर में 6 छक्के

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीविलियर्स का वर्ष 2015 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध एकदिवसीय मैच 31 गेंदों पर शतक जड़ा. इसके आलावा वर्ष 2013 में आईपीएल में पुणे वारियर्स के विरुद्ध गेल ने टी-ट्वेंटी मैच में 30 गेंदों पर शतक जड़ते हुए, कुल 175 रनों की पारी खेलकर सनसनी फैला दी थी. इस पारी के दौरान गेल ने 17 छक्के और 13 चौके जड़े.

गेल और डीविलियर्स जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को चुनौती देने भारत का एक युवा बल्लेबाज़ सामने आया हैं. दिल्ली के मयंक रावत ने शुक्रवार (14 अक्टूबर) को एक ऐसी पारी खेली, जिसके बारे में सुनकर गेल और डीविलियर्स जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ भी चौंक जायेगे. मयंक ने 77 गेंदों पर 34 छक्के और 14 चौको की मदद से 279 रनों की अद्भुत पारी खेली.

यह भी पढ़े: जल्द भारत कों मिलने वाला है एक और युवराज सिंह, रणजी में आज लगाया दोहरा शतक

दिल्ली के होनहार बल्लेबाज़ मयंक रावत ने यह तूफानी पारी दिल्ली के एक स्कूल टूर्नामेंट के दौरान खेली. 26 वें राधाकिशन संजय अंतर स्कूल टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में मयंक रावत ने बाल भवन स्कूल द्वारिका की ओर से खेलते हुए भारतीय विद्या स्कूल के विरुद्ध 279 रनों की पारी खेलीं जिसकी मदद से मयंक की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 350 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया. विशाल लक्ष्य के जवाब में भारतीय विद्या स्कूल की टीम 19.2 ओवरों में 142 रन बनाकर ढेर गई. बाल भवन स्कूल ने यह मैच 208 रनों की विशाल अन्तराल से जीता.

Advertisment
Advertisment

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.