आज का पहला मैच बारिश की भेंट चढने के बाद दुसरा मैच दिल्ली और बंगलौर के बीच खेला गया, जिसमे टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली सभी विकेट खोकर मात्र 95 रन बना सकी, जिसे बंगलौर ने आसानी से हासिल कर लिया.

दिल्ली की शुरुआत मयंक अग्रवाल और श्रेयस लेयर ने किया, लेकिन दिल्ली की आज शुरुआत ही खराब रही, और लेयर 0 के निजी स्कोर पर आउट हुये, उसके बाद आये कप्तान डूमनी भी मात्र 13 रन बना कर विसे के शिकार हुये, दिल्ली के 16 करोड़ी युवराज सिंह आज फिर निकम्मे साबित हुये, और मात्र 2 रन बनाकर चलते बने, मैथ्यूज आज बल्ले से नाकामयाब साबित हुये, उसके बाद केदार जाधव और मयंक अग्रवाल ने पारी को सम्भालने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच मयंक अग्रवाल को अब्दुल्ला ने आउट करके दिल्ली को सबसे बड़ा झटका दिया, जाधव एक छोर सम्भाले खड़े रहे, और दुसरे से लगातार विकेट गिरते रहे, जाधव, हर्शल पटेल की गेंद पर आउट होने से पहले 29 गेंदों में 33 रन बनाये, मयंक अग्रवाल ने 27 रन बनाये, जिसकी बदौलत टीम 95 तक पहुंच सकी.

Advertisment
Advertisment

बंगलौर की तरफ से स्टार्क ने सबसे अधिक 3 विकेट लिये. जिसके लिये उन्हें 20 रन खर्च करने पड़े.

लक्ष्य का पिछा करने उतरी बंगलौर की शुरुआत हमेशा की तरह कप्तान विराट कोहली और बंगलौर के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने किया, क्रिस गेल ने आज अपने चिर-परिचित अंदाज में खेलना शुरू किया, और मात्र 40 गेंदों में 62 रन बनाकर बंगलौर को जीत दिलाई, कप्तान कोहली ने भी 35 रन बनाये.

संछिप्त स्कोरकार्ड:

दिल्ली: 95/10, 18.5 ओवर में (जाधव 33, मयंक 27, स्टार्क 4-20-3)

Advertisment
Advertisment

बंगलौर: 99, 10.3 ओवर में (गेल 62, कोहली 35)

परिणाम: बंगलौर 10 विकेट से विजयी