आज का मैच दिल्ली और राजस्थान के बिच खेला गया, राजस्थान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में रहाने और नायर की शानदार पारी की बदौलत 189 रन बनाने में कामयाब रही. लेकिन दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 175 रन ही बना सकी.

राजस्थान की पारी की शुरुआत हमेशा की तरह कप्तान वाटसन और अंजिक्य रहाने ने किया, रहाने और वाटसन के बिच पहले विकेट के लिए शानदार 52 रनों की साझेदारी हुयी, इस साझेदारी का अंत मैथ्यूज ने वाटसन को जाधव के हाथो कैच करा कर किया, आउट होने से पहले वाटसन ने 24 गेंदों में 4 चौक्को की मदद से 21 रन बनाये. उसके बाद एक बार फिर आये हुए नये बल्लेबाज नायर और रहाने के बिच दुसरे विकेट के लिए रिकार्ड 113 रनों की साझेदारी हुयी. दोनों ने ये साझेदारी मात्र 69 गेंदों में निभाई, इस साझेदारी का अंत नील ने नायर को अमित मिश्रा के हाथो कैच करा कर किया.

Advertisment
Advertisment

नायर के आउट होने के बाद कप्तान वत्सं ने फाकनर को तेजी से रन बनाने के लिए सैमसन, हुड्डा, और स्मिथ जैसे बल्लेबाजो के पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा. लेकिन रहाने ने फाकनर को सिर्फ 4 गेंदे ही खेलने दी, और एक छोर से लगातार तेजी से रन बनाना जारी रखा, हालाँकि रहाने थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे, की वो सिर्फ 9 रनों से अपना आईपीएल शतक लगाने से चुक गये. रहाने ने 54 गेंदों में 9 चौक्को और 3 छक्कों की मदद से 91 रन बनाये. तो फाकनर ने 1 चौक्के की मदद से 4 गेंदों में 8 रन बनाया.

दिल्ली की ओर से मैथ्यूज और नील को 1-1 विकेट मिले.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही, दिल्ली का पहला विकेट मयंक के रूप में 20 रनों पर ही गिर गया, उसके बाद अभी दिल्ली दोबारा सम्भल पाती की दूसरा विकेट भी लेयर के रूप में गिरा, अब दिल्ली को बड़ी साझेदारी की जरूरत थी, जिसे कप्तान डूमनी और युवराज सिंह बखुबी अंजाम दे रहे थे, कि फाकनर ने युवराज को बिन्नी के हाथो कैच करा कर एक और झटका दिया. उसके बाद मैथ्यूज और डूमनी ने चौथे विकेट के लिए 41 रन जोड़े जिससे टीम 15.3 ओवर में 106 रन बनाने में सफल रही, लेकिन बिन्नी ने मैथ्यूज को आउट करके दिल्ली को सबसे बड़ा झटका दिया, जाधव भी सिर्फ 11 रन बनाकर कुलकर्णी के शिकार बने. उसके बाद डूमनी और सौरभ तिवारी अभी दिल्ली को जीत की तरफ ले ही जा रहे थे, कि डूमनी को फाकनर ने कुलकर्णी के हाथो कैच करा कर पवेलियन लौटा दिया, उस समय दिल्ली को 12 गेंद में 45 रनों की आवश्यकता थी, उसके बाद आये नये बल्लेबाजो के साथ सौरभ तिवारी ने दिल्ली को जिताने की पूरी कोशिश की लेकिन कामयाब न हो सके, अंततः दिल्ली को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

राजस्थान की तरफ से फाकनर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिया.

Advertisment
Advertisment

संछिप्त स्कोरकार्ड:

राजस्थान: 189/2, 20 ओवर में (रहाने 91, नायर 61, मैथ्यूज 4-27-1)

दिल्ली: 175/7, 20 ओवर में (डूमनी 56, तिवारी 28, फाकनर 4-22-2)

परिणाम: राजस्थान 14 रनों से विजयी