पुणे के खिलाफ घरेलू मैदान पर इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी दिल्ली डेयरडेविल्स 1

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 10 सीजन के 52 मैच में आज दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की टीम दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर आमने-सामने होगी. पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 जगह बनाने के लिए आज का मैच पुणे के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है, जबकि दिल्ली के पास आज खोने के लिए कुछ नहीं होगा.

आमना-सामना

Advertisment
Advertisment

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच अब तक 3 मैच हुए है, जिसमे से पुणे की 2-1 से आगे हैं. पिछले सीजन के दोनों मैचो में पुणे ने दिल्ली को हराया था, जबकि इस सीजन में हुए मैच के दौरान दिल्ली ने संजू सेमसन के शतक और मोरिस की 9 गेंदों पर 38 रनों की पारी की मदद से पुणे को 97 रनों के बड़े अंतराल से हराया था.  दिल्ली की ओर से 19 और 22 साल के युवा बल्लेबाजों ने तोड़ डाला टी-20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

क्या हो सकते है बदलाव

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट

पुणे के खिलाफ घरेलू मैदान पर इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी दिल्ली डेयरडेविल्स 2राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की टीम आज के मैच में बिना इमरान ताहिर और फाफ डू प्लेसिस के उतरेगी. आईसीसी चैंपियंस ट्राफी से पहले इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जाने वाली 3 एकदिवसीय मैचो की सीरीज के लिए दोनों अफ्रीकन खिलाड़ी अपनी नेशनल टीम के साथ जुड़ चुके हैं. आज के मैच में इमरान ताहिर के स्थान पर एडम ज़म्पा खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.  विडियों- पुणे के खिलाफ मैच के दौरान राहुल त्रिपाठी से भिड़े बेन स्टोक्स, धोनी के सामने ही लगाई फटकार

Advertisment
Advertisment

दिल्ली डेयरडेविल्स

पुणे के खिलाफ घरेलू मैदान पर इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी दिल्ली डेयरडेविल्स 3

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम आईपीएल से बाहर हो चुकी है, हालाँकि बाहर होने के बाद टीम ने गुजरात लायंस को हराया हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स के 3 प्रमुख खिलाड़ी कागीसो रबाडा, क्रिस मॉरिस और एंजेलो मैथ्यूज नेशनल ड्यूटी के कारण टीम का साथ छोड़ चुके हैं. दिल्ली की टीम चोटिल खिलाड़ियों के कारण बेहद परेशान हैं. गुजरात लायंस के विरुद्ध ऋषभ पंत के अंगुली में चोट आई थी, यह देखना अहम होगा, कि वह आज के मैच खेलेगे या नहीं.

आज के मैच से पॉइंट्स टेबल पर क्या पड़ेगा असर

पुणे अभी 16 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है, हालाँकि नेट रनरेट पुणे के लिए समस्या का कारण बन सकता हैं. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पुणे को एक मैच जीतना ज़रूरी हैं. अगर पुणे दोनों मैच हार जाती है, तो ऐसी स्थति में पुणे की टीम पंजाब की टीम की हार पर निर्भर रहना होगा. दिल्ली की हार से पॉइंट्स टेबल पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्यूंकि दिल्ली पहले से आईपीएल से बाहर हो चुकी हैं.  आईपीएल पॉइंट्स टेबल : इन दो टीमों के बीच छिड़ी है प्लेऑफ की जंग

संभावित XIs

दिल्ली डेयरडेविल्स: 1 संजू सैमसन, 2 करुण नायर, 3 श्रेयस अय्यर, 4 ऋषभ पंत (wk), 5 मार्लोन सैमुएल्स, 6 कोरी एंडरसन, 7 कार्लोस ब्रैथवेट, 8 पॅट कमिंस, 9 मोहम्मद शमी, 10 अमित मिश्रा, 11 जहीर खान (कप्तान)

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट: 1 राहुल त्रिपाठी, 2 अजिंक्य रहाणे, 3 स्टीवन स्मिथ (कप्तान), 4 मनोज तिवारी, 5 एमएस धोनी (wk), 6 बेन स्टोक्स, 7 डेनियल क्रिश्चियन, 8 वॉशिंगटन सुंदर, 9 शार्दुल ठाकुर, 10 जयदेव उनाडकट, 11 एडम ज़म्पा

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.