देवधर ट्रॉफी- पहला मैच भारत ए वर्सेज भारत बी नहीं बल्कि इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के बीच होगी सर्वश्रेष्ठता की जंग 1

भारतीय घरेलु क्रिकेट में आज से एक और टूर्नामेंट की शुरूआत हो गई है। घरेलु टूर्नामेंट देवधर ट्रॉफी का आगाज धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान में आज यानि रविवार से भारत ए और भारत बी मैच के साथ हो गया है। पहले मैच में असल मुकाबला तो भारत ए और भारत बी के बीच है, लेकिन कहीं ना कहीं ये मैच भारत के दो तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद शमी के बीच का माना जा रहा है।

देवधर ट्रॉफी- पहला मैच भारत ए वर्सेज भारत बी नहीं बल्कि इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के बीच होगी सर्वश्रेष्ठता की जंग 2

Advertisment
Advertisment

देवधर ट्रॉफी में भारत के तेज गेंदबाज शमी और उमेश के बीच मुकाबला

जी हां देवधर ट्रॉफी का पहला मैच भारत ए और भारत बी के बीच शुरू तो हो गया है भारतीय क्रिकेट टीम के दो बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव के बीच जंग देखने को मिलेगी। जहां मोहम्मद शमी भारत ए की टीम के लिए खेल रहे हैं तो वहीं उमेश यादव भारत बी का हिस्सा हैं।

देवधर ट्रॉफी- पहला मैच भारत ए वर्सेज भारत बी नहीं बल्कि इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के बीच होगी सर्वश्रेष्ठता की जंग 3

दोनों ही हाल के दिनों में किए गए हैं नजरअंदाज

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद शमी और उमेश यादव इन दिनों भारतीय वनडे टीम से बाहर हैं। जहां उमेश यादव को तो दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया। तो वहीं मोहम्मद शमी को वनडे टीम में शामिल तो किया गया लेकिन आखिरी मैच में मोहम्मद शमी को नहीं चुन टीम मैनेजमेंट ने शार्दुल ठाकुर को अंतिम ग्यारह में जगह दी थी।

देवधर ट्रॉफी- पहला मैच भारत ए वर्सेज भारत बी नहीं बल्कि इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के बीच होगी सर्वश्रेष्ठता की जंग 4

उमेश-शमी की नजरें हैं विश्वकप 2019 पर

ऐसे में भारतीय टीम की पेस बेटरी मोहम्मद शमी और उमेश यादव दोनों ही आज से शुरू हुई देवधर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे। उमेश और शमी की नजरें इस समय जरूर भारतीय टीम के 2019 के विश्वकप के कॉम्बिनेशन पर हैं जहां पर ये दोनों गेंदबाज चौथे और पांचवे गेंदबाज के रूप में शामिल होना चाहेंगे।

देवधर ट्रॉफी- पहला मैच भारत ए वर्सेज भारत बी नहीं बल्कि इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के बीच होगी सर्वश्रेष्ठता की जंग 5

भारत ए, भारत बी और कर्नाटक के बीच खेली जा रही है देवधर ट्रॉफी

देवधर ट्रॉफी में भारत ए की कप्तानी अंकित बावने के हाथों में हैं जो अश्विन के चोट के कारण नाम वापस लेने पर नियुक्त किए गए हैं तो वहीं श्रेयस अय्यर भारत बी की कप्तानी कर रहे हैं। दोनों ही टीमों में कई युवा खिलाड़ी हैं जो देवधर ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन कर भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा सकते हैं। इस टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों के अलावा तीसरी टीम विजय हजारे ट्रॉफी की विजेता कर्नाटक है।

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।