पूर्व चयनकर्ता अनिल देशपांडे ने सौरव-धोनी और विराट की कप्तानी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान 1

भारतीय क्रिकेट टीम ने सौरव गांगुली के कप्तान बनने के बाद तो कई बदलाव किए। भारतीय टीम जिस तरह से साल 2000 के फिक्सिंग कांड के बाद बुरी तरह से नीचे आ गई थी इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम को सौरव गांगुली की कप्तानी में उबारा गया। सौरव गांगुली के साथ ही भारतीय क्रिकेट को इस हुरे दौर से निकालने के लिए सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले जैसे खिलाड़ी आगे आए और इन सबके योगदान से ही भारतीय क्रिकेट मुश्किलों से उबर सका।

पूर्व चयनकर्ता अनिल देशपांडे ने सौरव-धोनी और विराट की कप्तानी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान 2

Advertisment
Advertisment

पूर्व में ऐसे खिलाड़ि रहे हैं जिनकी विश्वसनीयता पर नहीं किया जा सकता शक

भारतीय क्रिकेट में इन सभी बदलाव को लेकर भारत के पूर्व चयनकर्ता और पूर्व खिलाड़ी ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे विदर्भ और दिल्ली के बीच फाइनल मैच के दौरान इस सभी चीजों को लेकर राय दी। अनिल देशपांडे ने कहा कि उस समय के हमारे खिलाड़ियों की तरफ देखो उनकी विश्वसनीयता पर शक नहीं किया जा सकता था। सचिन, सौरव राहुल, कुंबले, श्रीनाथ, प्रसाद- ये सभी खिलाड़ी अपने व्यवाहर में अविश्वनीय थे। आप इन जैसे खिलाड़ियों पर तो कभी शक ही नहीं कर सकते।

पूर्व चयनकर्ता अनिल देशपांडे ने सौरव-धोनी और विराट की कप्तानी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान 3

कोहली के पास है एक बेहतरीन टीम

Advertisment
Advertisment

इसके साथ ही अनिल देशपांडे ने सौरव गांगुली जैसी ही भूख भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली में मानी है। देशपांडे ने कोहली की तुलना गांगुली के साथ करते हुए कहा कि “कोहली में जीत की भूख धोनी से भी ज्यादा हैं क्योकि वो सभी मैच को बस जीतना चाहते हैं। शायद मैं उन्हें सौरव से भी कुछ ज्यादा रेट करूंगा। वैसे सोचों तो इस तरह से तुलना करना बहुत ही मुश्किल है।कोहली भी टीम के कारण ही हैं। एक बात हमेशा याद रखनी होगी कि एक कप्तान तभी अच्छा है जब उसकी टीम।

कोहली के पास ऐसे गेंदबाज हैं जो दूसरों के पार नहीं रहे। जब सौरव थे तो उनके पास कुंबले जैसे अच्छे गेंदबाज हैं।  लेकिन उस समय दूसरी टीमों के पास ज्यादा ताकतवर गेंदबाज थे। अब इस टीम के पास ऐसे गेंदबाज है जो विदेशी जमीं पर 20 विकेट निकालने का माद्दा रखती है। सौरव की टीम के पास भी अच्छे गेंदबाज थे लेकिन वो सिर्फ भारतीय सरजमीं पर थे।”

पूर्व चयनकर्ता अनिल देशपांडे ने सौरव-धोनी और विराट की कप्तानी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान 4

धोनी के बिना नहीं है पूरी टीम

इसके साथ ही आगे देशपांडे ने कहा कि “आज हमारे पास चार क्विकिज हैं जो विदेशी धरती पर अपनी चमक बिखेर सकते हैं। मैंने धोनी को करीब से नहीं देखा है। लोग कहते हैं कि धोनी खत्म हो गए हैं लेकिन मै सोच सकता हूं कि आप ऐसा नहीं सोच सकते कि धोनी के बिना टीम है।”

पूर्व चयनकर्ता अनिल देशपांडे ने सौरव-धोनी और विराट की कप्तानी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान 5