अजीत अगरकर: भारतीय टीम में खेलने का सपना हर एक युवा क्रिकेटर देखता है लेकिन हर किसी को मौका नहीं मिल पाता है तो वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होते हैं जिनको मौका मिल जाता है लेकिन उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिल पाता है. लेकिन आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जो बेहद ख़राब प्रदर्शन के वजह भी टीम इंडिया में लगातार मौका पा रहा है. टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने भी अपने कार्यकाल के दौरान काफी ज्यादा मौका दिया था और अब भारत के नए नवेले मुख्य चयनकर्ता बने अजीत अगरकर भी मौका दे रहे हैं.
ख़राब प्रदर्शन के बावजूद अजीत अगरकर केएस भरत को दे रहे हैं मौका
केएस भरत को लगातार भारतीय टीम में मौका मिल रहा है तो वहीं घेरलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी सरफराज खान को अब तक भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है. टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने केएस भरत को अपने कार्यकाल में मौका दिया तो वहीं अब अजीत अगरकर भी मौका दे रहे हैं. ऐसे में अब क्रिकेट फैंस केएस भरत के उपर पर्ची खिलाड़ी होने का आरोप लगा रहे हैं.
कुछ ऐसा है केएस भरत इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
केएस भरत को अब तक भारतीय टीम के तरफ से टेस्ट के कुल 5 मुकाबले खेलने का मौका मिला है. उन्होंने अपने द्वारा खेले गए 5 मुकाबलों के 8 पारियों में 18 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए हैं. वहीं केएस भरत के घरेलू क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में फर्स्ट क्लास के कुल 91 मुकाबले खेले हैं जिसके 143 इनिंग में उन्होंने 36 की औसत से 4836 रन बनाए हैं.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में केएस भरत ने 9 शतक और 27 अर्धशतक भी लगाए हैं. वहीं उन्होंने अपने करियर में लिस्ट-ए क्रिकेट के कुल 64 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 शतक और 6 अर्धशतक के मदद से 1950 रन बनाए हैं. केएस भरत ने टी-20 के कुल 67 मुकाबले खेले हैं जिसके 62 इनिंग में उन्होंने 19 की औसत से 1116 रन बनाए हैं.