ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज बुधवार को ही खत्म हुई है. इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 2-1 से जीत लिया. इस सीरीज के बाद आईसीसी ने वनडे रैंकिंग को अपडेट किया है. आईसीसी की अपडेट टीम रैंकिंग के बारे में ही हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में बताएंगे.
सीरीज हार के बावजूद इंग्लैंड की टीम टॉप पर बरकरार
भले ही इंग्लैंड की टीम इस वनडे सीरीज को 2-1 के अंतर से हार गई हो, लेकिन इस सीरीज हार के बावजूद वह 123 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर बरकरार है.
बता दें, कि सीरीज का पहला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता था, लेकिन सीरीज का दूसरा वनडे इंग्लैंड की टीम ने जीता और सीरीज का अंतिम वनडे ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर सीरीज अपने नाम की थी.
भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 4 अंको का फासला है. भारत 121 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है. तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम 116 अंको के साथ बनी हुई है.
ऑस्ट्रेलिया चौथे पायदान पर
ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज जीतने के बाद कुल 109 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं और वह चौथे पायदान पर है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 108 अंको के साथ पांचवे पायदान पर बनी हुई है. पाकिस्तान की टीम के रैंकिंग में कुल 102 अंक है और वह नंबर-6 पर मौजूद है.
वहीं बांग्लादेश की टीम 88 पॉइंट्स के साथ 7वें पायदान पर है. 8वें नंबर पर श्रीलंका की टीम 85 अंको के साथ है, तो वहीं 76 अंको के साथ वेस्टइंडीज की टीम 9वें स्थान पर है. अफगानिस्तान की टीम 55 अंको के साथ दसवें पायदान पर बनी हुई है.
बता दें, कि आईसीसी ने कुल 20 टीमों को अपनी वनडे रैंकिंग में शामिल किया हुआ हैं. 11वें स्थान से लेकर 20 स्थान तक क्रमशः आयरलैंड, नीदरलैंड, ओमान, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड, नेपाल, युएई, नामिबिया, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका और पपुआ न्यू गिनी है.
यहाँ देखें आईसीसी की अपडेट वनडे रैंकिंग :
रैंकिंग | टीम | रेटिंग पॉइंट्स |
1 | इंग्लैंड | 123 |
2. | भारत | 119 |
3. | न्यूजीलैंड | 116 |
4. | ऑस्ट्रेलिया | 109 |
5. | साउथ अफ्रीका | 108 |
6. | पाकिस्तान | 102 |
7. | बांग्लादेश | 88 |
8. | श्रीलंका | 85 |
9. | वेस्टइंडीज | 76 |
10. | अफगानिस्तान | 55 |