इस वजह से गौतम गंभीर को अपना आदर्श मानते RCB के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल 1

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को अपना आदर्श मानते हैं। 20 वर्षीय देवदत्त पडिक्कल ने कई बार गंभीर की तारीफ की है। अपने एक ताजा इंटरव्यू में देवदत्त पडिक्कल ने इस बारे में बड़ी बेबाकी से बयान देते हुए बताया कि आखिर क्यों वो गौतम गंभीर को अपना आदर्श मानते हैं.

देवदत्त पडिक्कल ने गौतम गंभीर की तारीफों के बांधे पुल

देवदत्त पडिक्कल

Advertisment
Advertisment

यह पूछे जाने पर कि वह गंभीर को इतना ज्यादा क्यों अनुकरण करते हैं इस पर देवदत्त पडिक्कल ने कहा कि गंभीर एक बड़े मैच खिलाड़ी थे. देवदत्त पडिक्कल के मुताबिक जब टीम को रनों की जरूरत होती थी तब वो बेहतरीन प्रदर्शन करते थे. देवदत्त पडिक्कल ने कहा कि गौतम गंभीर ने कई बार ऐसी पारियां खेली हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल 2020 में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। पिछले साल देवदत्त पडिक्कल ने 15 मैचों में 473 रनों के साथ बैंगलोर के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे। वहीं आईपीएल 2021 में भी वह ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रहे हैं।

ब्रायन लारा ने भी की थी पडिक्कल की तारीफ

देवदत्त पडिक्कल

वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने भी देवदत्त पडिक्कल की जमकर तारीफ की थी. लारा का ने देवदत्त पडिक्कल को एक प्रतिभाषाली बल्लेबाज करार देते हुए यह कहा था कि आईपीएल के इस सीजन में वो इस बल्लेबाज के बल्ले से कम से कम 2 या 3 शतक देखना चाहते हैं.

Advertisment
Advertisment

आपको बता दे कि देवदत्त पडिक्कल आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले कोडिव पॉजिटिव हो गए थे. इसी कारण वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मुकाबले में नहीं खेल पाए थे.

गौतम गंभीर ने भारत को जिताए हैं दो विश्वकप

देवदत्त पडिक्कल

देवदत्त पडिक्कल  गौतम गंभीर को अपना आदर्श क्यों मानते हैं उन्होंने बता दिया. वाकई में गौतम गंभीर टीम इंडिया के मैच विनर खिलाड़ी थे.

2007 टी-20 विश्वकप और 2011 विश्वकप इन दोनों टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में गंभीर ने अर्धशतक जड़ते हुए टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.