रियो पैरालंपिक: देवेंद्र के दूसरी बार गोल्ड जीतने पर रहाने और सहवाग ने दिया अनोखे अंदाज में बधाई 1

भारत के 35 वर्षीय देवेंद्र झांझरिया ने रियो पैरालंपिक अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए, गोल्ड मेडल जीता हैं. देवेंद्र ने रियो में एएफ 46 इवेंट के फाइनल मुकाबले में 63.67 मीटर दूर जेवलिन फैंक पर विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए, अपने करियर का दूसरा गोल्ड मेडल जीता लिया.

यह भी पढ़े: कोच माइक हेसन ने न्यूज़ीलैंड टीम को दी चेतावनी, कोहली को नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी से बचने कों कहा

Advertisment
Advertisment

इससे पहले एथेंस ओलंपिक 2004 में भी एफ46 वर्ग में देवेंद्र झांझरिया ने रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता था.

देवेंद्र झांझरिया पैरालंपिक में 2 गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. देवेंद्र के हमवतन दूसरे भारतीय खिलाड़ी रिंकू हुडा ने 54.39 मीटर की दूरी पर जेवलिन फेंका और पांचवे स्थान कर रहे. देवेंद्र को वर्ष 2008 और 2012 में एफ 46 इवेंट को पैरालंपिक में जगह नहीं मिली थी.

यह भी पढ़े: विराट कोहली और अनिल कुंबले ने बनाई खास रणनीति, जानकर सहम जायेगी न्‍यूज़ीलैंड की टीम

पैरालंपिक में विश्व रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीतने वाले देवेंद्र को सोशल मीडिया वेबसाइट पर देश के कई बड़ी हस्तियों ने बधाई संदेश भेजे, इनमे से कुछ प्रमुख ट्वीट पर एक नज़र:-

Advertisment
Advertisment

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.