डेविड वार्नर ने अपने घरेलु मैदान में आने वाली टीमों को दी ये कड़ी चुनौती 1

आईपीएल के इस सीजन की सबसे दावेदार मानी जाने वाली टीम सनराईजर्स हैदराबाद पिछले आईपीएल में खिताब पर कब्जा जमाने के बाद इस आईपीएल में भी धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। इस आईपीएल की सबसे संतुलित टीम कोलकाता नाइट राईडर्स के खिलाफ रविवार रात को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराईजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने धमाकेदार शतकीय पारी खेल अपनी टीम को 48 रनों से शानदार जीत दिलाई।

डेविड वार्नर ने केकेआर के खिलाफ इस मैच में महज 59 गेंदो में 126 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इस मैच में डेविड वार्नर आते ही तूफानी लय में नजर आए और उसी लय को आखिर तक बरकरार रखते हुए ये बेहतरीन पारी खेली। अपने घरेलु मैदान में शानदार पारी खेलने वाले डेविड वार्नर इस मैदान को अपनी टीम के लिए किले में बदलना चाहते हैं।हैदराबाद की टीम में इस खिलाड़ी के भविष्य को लेकर डेविड वार्नर ने दिया बड़ा बयान

Advertisment
Advertisment

डेविड वार्नर ने कहा कि “यहां(हैदराबाद) की परिस्थितियां कुछ अलग तरह की हैं। यहां की इन्ही चीजों को लेकर हम इस मैदान को हमारे किलें के रूप में बदलने की कोशिश कर रहे हैं। वैसे सभी टीमें अपने घरेलु मैदान में ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने की कोशिश करते हैं। और वो ऐसा कर सकते हैं।” 

साथ ही डेविड वार्नर ने कहा कि “आप टॉस जीतो या हारो आपको पहले से ही मन बना लेना चाहिए। और हमने अपने खिलाड़ी को खुलकर खेलने की आजादी दी है। मैं अपनी टीम के खिलाड़ियों से उम्मीद करता हूं कि वो मैदान में अपना 100 फिसदी दें। आपको अपनी जीत को बनाए रखने के लिए हमेशा अपनी स्थिति को उठाने की कोशिश करते रहना जरूरी है।”कोलकाता के खिलाफ आतिशी पारी खेलकर अपना शतक लगाने वाले डेविड वार्नर ने किया खुद किया खुलासा, इस तरह खेली शानदार पारी

साथ ही वार्नर ने कहा कि “हम जानते हैं कि फाइनल मुकबाला यहां खेला जाना है। सभी टीमें इस बारे में सोचने जा रही हैं कि वो हमें हमारे घर में हमें कैसे हरा सकते हैं। अगर हम फाइनल में पहुंचने का मैनेज कर दें तो। ये हमारे लिए बॉनस होगा कि हम शीर्ष दो में जगह बनाने की कोशिश करें। जिससे हमें अपने घरेलु मैदान का फायदा उठा सके।”