क्रिकेट: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेवन कॉनवे ने बढाई टीम इंडिया की मुसीबतें, लॉर्ड्स के मैदान पर बने ये नये रिकार्ड्स 1

टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड रवाना होगी जहां भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी, लेकिन उस मुकाबले से पहले कीवी टीम एवं इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें बल्लेबाज डेवन कॉनवे ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलकर तहलका मचा दिया है, डेवन कॉनवे न्यूजीलैंड के तरफ से डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले 12वे खिलाड़ी हैं.

डेवन कॉनवे भारतीय टीम की बढ़ा सकते हैं मुसीबतें

क्रिकेट: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेवन कॉनवे ने बढाई टीम इंडिया की मुसीबतें, लॉर्ड्स के मैदान पर बने ये नये रिकार्ड्स 2

Advertisment
Advertisment

कॉनवे ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में 240 गेंदें खेलकर नाबाद 136 रन बना लिए हैं, पहले दिन के खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाकर मजबूत स्थिति में है. डेवन कॉनवे पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं, लेकिन जिस अंदाज में इस खिलाड़ी ने डेब्यू टेस्ट में लॉर्ड्स के मैदान पर शतक जड़ा है, उससे भारतीय क्रिकेट टीम की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. क्योंकि अगले महीने इन दोनों टीमों के के बीच WTC फाइनल के मुकाबला होना है. यदि कॉनवे इस फॉर्म में खेलते नजर आए तो कीवी टीम भारतीय टीम के सामने उस टेस्ट में बड़ा लक्ष्य दे सकती है, जो इंग्लैंड की उछाल भरी पिचों पर बड़ा टारगेट साबित हो सकता है.

लॉर्ड्स के मैदान पर सेंचुरी लगाने के साथ कॉनवे शामिल हुए खास क्लब में

क्रिकेट: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेवन कॉनवे ने बढाई टीम इंडिया की मुसीबतें, लॉर्ड्स के मैदान पर बने ये नये रिकार्ड्स 3

कॉनवे डेब्यू मैच में शतक लगाने का कीर्तिमान रचने के साथ-साथ लॉर्ड्स के मैदान पर एक खास उपलब्धि पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं. लॉर्ड्स में डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वालों की लिस्ट में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली एवं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस भी शामिल हैं.

लॉर्ड्स के इस खास मैदान पर 1996 के दौरान सौरव गांगुली ने 131 रन बनाये थे, तो वहीं स्ट्रॉस ने 2004 में कीवी टीम के खिलाफ 112 रन की पारी खेली थी. कॉनवे ने इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच भी पदार्पण किया था, जहां इन्होने 2 मैच के दौरान एक शतक  और एक अर्धशतक जड़ा था.

Advertisment
Advertisment

 डेवन कॉनवे के साथ इंग्लैंड के पेसर जेम्स एंडरसन ने भी हासिल किया ये कर्तिमान

क्रिकेट: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेवन कॉनवे ने बढाई टीम इंडिया की मुसीबतें, लॉर्ड्स के मैदान पर बने ये नये रिकार्ड्स 4

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी लॉर्ड्स के मैदान पर अपने करियर का 161वां टेस्ट मैच खेला है. इसी टेस्ट के साथ इस इंग्लिश गेंदबाज ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 614 विकेट हासिल कर चुके हैं. पेसर गेंदबाज के रूप में एंडरसन सबसे अधिक विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर हैं. यदि एंडरसन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8 विकेट और हासिल कर लेते हैं तो वह 1000 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जायेंगे.