Dhananjaya De Silva

भारत और श्रीलंका (INDIA vs SRI LANKA) के बीच खेले गए इस दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya De Silva) को मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया है. बता दें कि. डी सिल्वा ने भारत के 133 रनों के लक्ष्य में अपनी 40 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए मेजबान श्रीलंका को मैच जिताने में अहम भुमिका निभाई है और साथ ही तीन मैचों की इस सीरीज को 1-1 से बराबरी करवाने में भी डी सिल्वा ने अपनी भुमिका निभाई है.

भारत के खिलाफ खेलना हमेशा मुश्किल – De Silva

भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी 20 आई, हाइलाइट्स: धनंजय डी सिल्वा ने श्रीलंका को 4-विकेट से जीत दिलाई, सीरीज लेवल 1-1 | Newstak New

Advertisment
Advertisment

श्रींलकाई टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya De Silva) ने भारत के खिलाफ इस दूसरे मुकाबले में 34 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को इस दूसरे मैच में जीत दिलाने में अहम भुमिका निभाई है. इसी के चलते डी सिल्वा को इस मुकाबले में ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया है. वहीं अपनी इस पारी डी सिल्वा खुद कितने खुश हैं आइए वो जानते हैं..

“हम इसी जीत का इंतजार कर रहे थे और मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैनें श्रीलंका की जीत में अपनी भुमिका निभाई है. इस मैच में मैं बस यह सोच रहा था कि मुझे लंबी बल्लेबाजी करनी है और यह मैच हमारे हाथ में आ जाएगा. इसलिए मैनें सोचा कि मैं अंत तक अपनी पारी को जारी रखूंगा और वो रखी. हमने आज अपना हौसला बनाए रखा. वैसे भी भारतीय टीम के साथ में खेलना हमेशा ही काफी मुश्किल होता है”.

कल होगा निर्णायक मुकाबला

श्रीलंका बनाम भारत 2021, पहला T20I- मौसम पूर्वानुमान और पिच रिपोर्ट - Hindi News station

तीन मैचों की इस टी20 सीरीज में फिलहाल दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर हैं. वहीं अब कल इस सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है जो कि काफी रोमांचक होने वाला है. क्योंकि देखा जाए तो इस तीसरे मुकाबले में मेजबान श्रीलंकाई खिलाड़ी आत्मविश्ववास के साथ मैदान पर उतरेंगे क्योंकि वो अपना पिछला मुकाबला जीत कर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम अपनी पिछले मुकाबले की हार को भुलाकर इश मुकाबले में नए सिरे के साथ शुरूआत करना चाहेगी.