धवल कुलकर्णी ने दुखी मन से अब खुद बताया क्यों इस आईपीएल उन्हें मिली इतनी कम कीमत 1

आईपीएल के पिछले दस सीजन में बहुत खिलाड़ी आए और समय के साथ गायब हो गए लेकिन 29 वर्षीय गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने ने पिछले दस सीजन से अपना जलवा बिखेरे हुए हैं। आगामी आईपीएल में वो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा होंगे। टीम ने उन्हें आरटीएम के जरिए 75 लाख में खरीदा है।

जबकि धवल का बेस प्राइस 50 लाख रूपये था। हालांकि पिछले दो सीजन  में धवल के हाथ बड़ी रकम लगी थी। इस बार कम कीमत मिलने पर धवल कुलकर्णी ने बड़ा बयान दिया है।

Advertisment
Advertisment

दो करोड़ में बिके थे धवल

धवल कुलकर्णी ने दुखी मन से अब खुद बताया क्यों इस आईपीएल उन्हें मिली इतनी कम कीमत 2

पिछले आईपीएल सीजन में और उससे एक साल पहले के आईपीएल में धवल कुलकर्णी गुजरात लांयस टीम का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान गुजरात ने उन्हें दो करोड़ रूपये में खरीदा था। हालांकि इस बार इनके हाथ महज 75 लाख रूपये ही लगे हैं। इस पर बात करते हुए धवल ने कीमत कम रखने के पीछे का कारण बताया है।

पैसे से ज्यादा अवसर है महत्वपूर्ण

Advertisment
Advertisment

धवल कुलकर्णी ने दुखी मन से अब खुद बताया क्यों इस आईपीएल उन्हें मिली इतनी कम कीमत 3

गेंदबाज धवल कुलकर्णी का मानना है कि उनके लिए पैसे से ज्यादा अवसर महत्व रखते हैं। इसलिए उन्होंने आईपीएल नीलामी में अपनी कम कीमत रखी थी।

स्पोर्टस्टार से बात करते हुए धवल ने कहा कि,

”कीमत कम करने के पीछे कोई कारण नहीं है। मैंने सोचा था कि 50 लाख तक बेस प्राइस रखना बेहतर होगा। क्योंकि इस समय अवसर से ज्यादा पैसे महत्वपूर्ण नहीं है। मैं एक ऐसी टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं , जहां मुझे बेंच में बैठने के बजाए खेलने का मौका मिले। मेरा पूरा ध्यान अंतर्राष्ट्रीय मैचों में वापसी करने की संभावनाओं पर है।”

 

धवल कुलकर्णी का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

धवल कुलकर्णी ने दुखी मन से अब खुद बताया क्यों इस आईपीएल उन्हें मिली इतनी कम कीमत 4

लंबे समय से आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे धवल कुलकर्णी को 2 सितंबर 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेलने को मिला था। वहीं आखिरी एक दिवसीय मैच 26 अक्टूबर 2016 को रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

वहीं 20 और 22 जून 2016 में धवल ने पहला और आखिरी टी-20 मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला था। धवल के नाम 12 एकदिवसीय मैचों में 19 विकेट दर्ज हैं। वहीं दो टी-20 मैचों में तीन विकेट हासिल किए हैं। हालांकि इसके बाद धवल को कुछ खास मौके नहीं मिले।

इस मुद्दे पर बात करते हुए धवल ने कहा कि,

“यह न केवल संभावना के बारे में है, यह घरेलू सीजन में प्रदर्शन करने के बारे में भी है। मुझे कभी मौका नहीं मिला, लेकिन मैंने भारतीय टीम के साथ यात्रा करना याद आता है। मुझे तब अधिक मौके मिल सकते थे, लेकिन यह एक क्रिकेटर के जीवन का एक हिस्सा है। आपको कड़ी मेहनत और अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना होगा। “

केवल बल्लेबाजों का खेल था आईपीएल 

धवल कुलकर्णी ने दुखी मन से अब खुद बताया क्यों इस आईपीएल उन्हें मिली इतनी कम कीमत 5

धवल कुलकर्णी ने आईपीएल के बारे में बात करते हुए कहा कि,

”इस खेल में कई विविधताएं हैं। गेंदबाजों ने बल्लेबाजों से एक कदम आगे बचना शुरू कर दिया है। इससे पहले ये केवल बल्लेबाजों का खेल था। लेकिन आज ये अधिक प्रतिस्पर्धी हो गया है। बल्लेबाजों के पास कई बेहतरीन स्ट्रोक्स हैं। वो विकेट कीपर से पीछे शॉट लगाकर एक गेंदबाज को प्रभावित कर सकते हैं। पहले कुछ संस्करणों में,टी-20 प्रारूप के बारे में थोड़ा कम विचार था।”