ईडन गार्डन टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार 166 रन की साझेदारी कर राहुल और धवन ने बना डाला ये शानदार रिकॉर्ड 1
Indian cricketer Shikhar Dhawan (L) and teammate Lokesh Rahul (R) run between the wickets during the first day of the third and final Test match between Sri Lanka and India at the Pallekele International Cricket Stadium in Pallekele on August 12, 2017. / AFP PHOTO / LAKRUWAN WANNIARACHCHI (Photo credit should read LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/Getty Images)

कोलकता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे भारत और श्रीलंका के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन अगर भारतीय टीम ने वापसी की थी, तो वह भारतीय टीम ने अपने ओपनर बल्लेबाजों के दम पर की थी.

भारतीय टीम के दोनों ही ओपनर केएल राहुल और शिखर धवन ने दूसरी पारी में शानदार 166 रन की साझेदारी की थी और अपनी दूसरी पारी की इस शानदार साझेदारी से केएल राहुल और शिखर धवन ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

Advertisment
Advertisment

दरअसल केएल राहुल और शिखर धवन ने भारत के क्रिकेट इतिहास में दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए सातवीं सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया है और आज हम इसी के चलते आपकों भारत की पहले विकेट के लिए पांच सबसे बड़ी साझेदरियों के बारे में ही बताएंगे.

चेतन चौहान-सुनील गावस्कर 

ईडन गार्डन टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार 166 रन की साझेदारी कर राहुल और धवन ने बना डाला ये शानदार रिकॉर्ड 2

भारतीय टीम के क्रिकेट इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व ओपनर चेतन चौहान और सुनील गावस्कर के नाम है.

Advertisment
Advertisment

चेतन चौहान और सुनील गावस्कर ने 30 अगस्त 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल के मैदान में 213 रन की साझेदारी निभाई थी. यह मैच ड्रा में समाप्त हुआ था.

विजय मर्चेंट-सैय्यद मुश्ताक अली 

ईडन गार्डन टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार 166 रन की साझेदारी कर राहुल और धवन ने बना डाला ये शानदार रिकॉर्ड 3

पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व ओपनर विजय मर्चेंट और सैय्यद मुश्ताक अली के नाम है.

विजय मर्चेंट और सैय्यद मुश्ताक ने 25 जुलाई 1936 में इंग्लैंड के खिलाफ मैंचेस्टर के मैदान में 203 रन की साझेदारी निभाई थी. यह मैच भी ड्रा में ही समाप्त हुआ था.

चेतन चौहान-सुनील गावस्कर 

ईडन गार्डन टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार 166 रन की साझेदारी कर राहुल और धवन ने बना डाला ये शानदार रिकॉर्ड 4

दूसरी पारी में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी भारतीय टीम के पूर्व ओपनर चेतन चौहान और सुनील गावस्कर के ही नाम है.

चेतन चौहान और सुनील गावस्कर ने 27 अक्टूबर 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर के मैदान में 192 रन की साझेदारी निभाई थी. हालाँकि यह मैच पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट से जीत लिया था.

गौतम गंभीर-वीरेंद्र सहवाग 

ईडन गार्डन टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार 166 रन की साझेदारी कर राहुल और धवन ने बना डाला ये शानदार रिकॉर्ड 5

दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग के नाम है.

गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने 17 अक्टूबर 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली के मैदान में 182 रन की साझेदारी निभाई थी. यह मैच भारतीय टीम ने 320 रन से जीत लिया था.

अंशुमन गायकवाड़-सुनील गावस्कर 

ईडन गार्डन टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार 166 रन की साझेदारी कर राहुल और धवन ने बना डाला ये शानदार रिकॉर्ड 6

दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए पांचवी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अंशुमन गायकवाड़ और सुनील गावस्कर के ही नाम है.

अंशुमन गायकवाड़ और सुनील गावस्कर ने 14 सितम्बर 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में 176 रन की साझेदारी निभाई थी. यह मैच ड्रा में समाप्त हुआ था.

 वीडियो ऑफ़ द डे

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul