Delhi Test: Dhawan celebrates with half centuries, India leads by 355 runs

भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीकी दौरा अभी तक किसी बेहद ही बुरे सपने से कम नहीं रहा हैं. पहले केपटाउन में मिली 72 रनों की हार और उसके बाद सेंचुरियन में मिली 135 रनों की बड़ी हार से टीम इंडिया के हाथों से ना सिर्फ ‘फ्रीडम सीरीज‘ निकल गयी, बल्कि विश्व क्रिकेट में भारतीय टीम को काफी शर्मसार भी होना पड़ा.

दोनों टीमों के बीच अंतिम टेस्ट मैच बुधवार, 24 जनवरी को जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेला जायेंगा. जहाँ टीम इंडिया अपना आत्मसम्मान बचाने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी.

Advertisment
Advertisment

भावुक हुए गब्बर 

'फ्रीडम सीरीज' में मिली शर्मनाक हार के बाद भावुक हुए शिखर धवन, कहा 'दिल बड़ा दुखता हैं, जब...' 1

मौजूदा समय में हर जगह टीम इंडिया और टीम के सभी खिलाड़ियों की जमकर आलोचनाएं देखने और सुनने को मिल रही हैं. खेल प्रेमियों से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक सभी टीम इंडिया के आड़े हाथों ले रहे हैं.

हाल में ही टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली शर्मनाक हार का दर्द अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. गब्बर के नाम से मशहुर शिखर धवन ने अपने इन्स्टाग्राम पर एक बहुत ही भावुक सन्देश लिखते हुए कहा, कि

Advertisment
Advertisment

”दिल बड़ा दुखता हैं, जब रिजल्ट्स अपनी तरफ नहीं आते… पर हार बर्दाश करना भी जरुरी नहीं और गलतियों से सीख के तगड़ा बनना भी जरुरी हैं… मेहनत पूरी करी थी मैचों के लिए और हमेशा फक्र हिन् अपनी टीम पे… अगले मैच के लिए भी तैयारी जारी हैं और पूरे दम से लड़ेगे…”

यहाँ देखे शिखर धवन की पोस्ट:~

https://www.instagram.com/p/BeH5fZFhVhZ/?hl=hi&taken-by=shikhardofficial

शिखर धवन के इस बयान से यह बात तो एकदम साफ़ हो जाती हैं, कि इस बड़ी और करारी हार का दुःख सिर्फ खेल प्रेमियों को ही नहीं बल्कि टीम के खिलाड़ियों को भी हैं.

दूसरे टेस्ट से हुए थे बाहर 

'फ्रीडम सीरीज' में मिली शर्मनाक हार के बाद भावुक हुए शिखर धवन, कहा 'दिल बड़ा दुखता हैं, जब...' 2

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि सेंचुरियन में खेले गये ‘फ्रीडम सीरीज’ के दूसरे टेस्ट में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. सेंचुरियन टेस्ट में कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट ने शिखर धवन को टीम से ड्राप कर के एल राहुल को अंतिम एकादश का हिस्स्सा बनाया था.

मगर लोकेश राहुल भी टीम की उम्मीदो पर खरे ना उरे सके और पूरे टेस्ट मैच में उनके बल्ले से 14 (10 पहली पारी और 4 दूसरी पारी) रन ही निकले. बात अगर शिखर धवन की करे, तो केपटाउन में खेले गये टेस्ट सीरीज के पहले मैच में गब्बर का बल्ला भी एकदम शांत रहा था और वह मात्र 32 रन ही बना सके थे.

24 से अंतिम जंग 

'फ्रीडम सीरीज' में मिली शर्मनाक हार के बाद भावुक हुए शिखर धवन, कहा 'दिल बड़ा दुखता हैं, जब...' 3

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच ‘फ्रीडम सीरीज’ का अंतिम और तीसरा टेस्ट मैच बुधवार, 24 जनवरी से जोहान्सबर्ग के वंडर्स के मैदान पर खेला जायेगा. जहाँ मेजबान अफ्रीकी टीम भारतीय टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी, तो वही टीम इंडिया अपना आत्मसम्मान बचाने के इरादे से मुकाबला खेलती हुई नजर आएगी.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.