गब्बर के नाम एक नहीं बल्कि 2-2 रिकॉर्ड हुए पहले ही मैच में दर्ज 1

आईपीएल शुरू होते हुए रिकॉर्ड बनाने और टूटने का दौर शुरू हो गया है. कल के मैच में भी कुछ ऐसा देखने को मिला.

भारत टीम के गब्बर यानी शिखर धवन ने जैसे कल चौका लगाया .उन्होंने अपने आईपीएल में 350 चौके लगा दिए . ऐसा करने वाले  धवन आईपीएल के इतिहास के चौथे बल्लेबाज बन गए.     

Advertisment
Advertisment

शिखर धवन से आगे गौतम गंभीर हैं जिनके नाम 422 चौके में दर्ज हैं. रैना 360  और कोहली 359 चौके आईपीएल में  लगा चुके हैं। शिखर धवन के नाम इस समय तक 352 चौके दर्ज हो चुके हैं।        सुरेश रैना ने बीसीसीआई पर तोड़ी अपनी चुप्पी, दिया दिल छू लेने वाला बयान, जिसके बाद आपकी नज़रों में और बढ़ जाएगी इस दिग्गज की इज्ज़त

इसके साथ – साथ धवन के नाम एक और खास रिकॉर्ड आईपीएल में जुड़ गया है। धवन आईपीएल के इतिहास में ऐसे बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं जो 50 या उससे ज्यादा रन की पार्टनरशिप आईपीएल के इतिहास में अधिक बार करने में सफलता पाई हो।      तो इस वजह से धोनी इस सालआईपीएल में करेगे धमाका

धवन ने 46 बार अब तक ऐसा किया है तो वहीं रैना इस मामले में सबसे आगे हैं। उनके नाम सबसे ज्याजा 63 दफा 50 या उससे ज्यादा रन की पार्टनरशिप आईपीएल के इतिहास में अबतक कर चुके हैं। गंभीर के नाम 54 दफा तो वहीं रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में ऐसा 45 बार कर चुके हैं।

धवन बंगलौर के खिलाफ 40 रन बनाए थे. धवन इस समय आउट फॉर फॉर्म चल रहे हैं.ऐसे में वो आईपीएल से अपनी फॉर्म में वापसी की उम्मीद कर रहे होंगे. कल का मैच हैदराबाद ने 35 रन से जीत लिया था.जिसमे मैन ऑफ द मैच  युवराज सिंह को चुना गया  था.

Advertisment
Advertisment