शिखर पर पहुंचे पहुँचे धवन, 25 दिन के भीतर श्रीलंका के खिलाफ तीसरा शतक ठोककर रच डाला यह विश्व रिकाॅर्ड 1

पांच वनडे सीरीज के पहले मैच में ंभारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 9 विकेट से जीत हासिल कर ली। दाम्बुला के मैदान पर खेले गए सीमित ओवरों के मैच में श्री लंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 216 रन पर ही सिमट गयी। मिले इस आसान टारगेट को आसानी से भारतीय टीम ने हासिल कर लिया।

गब्बर ने बना डाले यह रिकाॅर्ड-

Advertisment
Advertisment

शिखर पर पहुंचे पहुँचे धवन, 25 दिन के भीतर श्रीलंका के खिलाफ तीसरा शतक ठोककर रच डाला यह विश्व रिकाॅर्ड 2

जीत के हीरो रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को ‘मैन आॅफ दे मैच’ मिला। ‘गब्बर’ नाम से फेमस धवन ने सीरीज के पहले वनडे मैच में चौकों-छक्कों की बारिश करते हुए मात्र 71 गेंदों पर अपने शतक को पूरा किया। इसके साथ ही धवन ने मेजबान श्रीलंका के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए।

 

25 दिन में धवन का तीसरा शतक-

Advertisment
Advertisment

शिखर पर पहुंचे पहुँचे धवन, 25 दिन के भीतर श्रीलंका के खिलाफ तीसरा शतक ठोककर रच डाला यह विश्व रिकाॅर्ड 3

गौरतलब है कि, भारत के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने श्रीलंका के दौरे पर अपने फाॅर्म को बरकरार रखते हुए तीसरा शतक कल दाम्बुला के मैदान पर लगा दिया था। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2 शतकीय पारी खेली थी।

शिखर पर पहुंचे पहुँचे धवन, 25 दिन के भीतर श्रीलंका के खिलाफ तीसरा शतक ठोककर रच डाला यह विश्व रिकाॅर्ड 4

 

धवन केे विस्फोटक बल्लेबाजी के सामने श्रीलंका के गेंदबाज बेबस नजर आये। धवन ने मेजबान श्रीलंका के लगभग हर गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंदोे पर 132 रन बना डाले इसके अलावा उन्होंने 146.67 के शानदार औसत को भी बरकरार रखा। 20 चौके और 3 छक्कों की मदद से शिखर धवन श्रीलंका की धरती पर सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गये।

पहले वनडे में श्रीलंका को भारत ने दी मात-

शिखर पर पहुंचे पहुँचे धवन, 25 दिन के भीतर श्रीलंका के खिलाफ तीसरा शतक ठोककर रच डाला यह विश्व रिकाॅर्ड 5

भारत ने टाॅस जीतकर पहली बल्लेबाजी का न्यौता श्रीलंकाई टीम को दिया था। जिसके बाद आयी श्रीलंका की टीम के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाये और उनकी पूरी टीम मात्र 43.2 ओवर में 216 रन बनाकर सिमट गयी। श्रीलंका की तरफ से मात्र सलामी बल्लेबाज निरोशान डिकवेला ने ही अर्धशतकीय पारी खेली और उन्होंने 74 गेंद पर 64 रन ही बना सके। जिसके बाद श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम 216 पर ही सिमट गयी।

जवाब में बल्लेबाजी करने आयी भारतीय टीम के बल्लेबाज शिखर धवन ने शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को बड़ी आसानी से 28.5 ओवर में जीत दिला दिया। इसके अलावा भारतीय दिग्गज कप्तान विराट कोहली ने भी 70 गेंदों पर 82 रनों की अहम पारी खेली।