भारतीय टीम में वापसी के बाद पहली बार बोले शिखर धवन 1

इंडिया A और इंग्लैंड के बीच हुए पहले अभ्यास मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. भारत ने अभ्यास मैच में 304 रन बनाये लेकिन फिर भी इंग्लैंड ने इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया.

पिछले कुछ समय से शिखर धवन भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे, क्योंकि न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ़ हुई सीरीज के दौरान उनके हाथ में चोट लगी थी. अब चोट से उभरने के बाद शिखर धवन ने फिर से भारतीय टीम में वापसी की है और अभ्यास मैच के दौरान बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.

Advertisment
Advertisment

उनकी टीम में वापसी होने  के बाद उन्होंने बीसीसीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा,

“मैं बहुत खुश हूँ और अब अभ्यास मैच खेलने के बाद सीरीज में भी अच्छा करने की कोशिश करूँगा. चोटिल होने के बाद टीम से बाहर होना हर किसी को बहुत बुरा लगता है, लेकिन इसपर किसी का हक नहीं है, अगर आप खेलोगे तो चोटिल भी हो सकते हो.”

शिखर धवन से जब धोनी के फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

“यह उनका खुद का फ़ैसला है इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता, ना ही मैंने तब बोला था, जब मैं उनसे मिला था, उस समय भी मैंने उन्हें सिर्फ गले लगाया और उनके परिवार और बच्ची के बारे में पूछा क्योंकि वह मेरे लिए इससे ज्यादा महत्वपूर्ण था.”

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आगे बताया, कि मैं बहुत भाग्यशाली हूँ जो मुझे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने का मौका मिला. वह दुनिया के बड़े कप्तानों में से एक है. अब विराट कोहली की कप्तानी की बारी है , वह पहले से ही टेस्ट में बहुत अच्छा कर रहा है और मैं आशा करता हूँ, वह आगे और अच्छा करेगा. धोनी और विराट दोनों ही बहुत अलग है, लेकिन मैं दोनों के साथ बहुत मनोरंजन करता हूँ. विराट बहुत पहले से मेरा बहुत अच्छा दोस्त रहा है और दोस्त को इतनी ऊचाईयों को छूता देखकर बहुत ख़ुशी होती है.