वीडियों : 6.3 ओवर में मैदान पर चमकी धोनी नाम की बिजली मात्र 1 सेकंड में स्टम्प कर मनवाया अपना लोहा 1

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब दोनों ही टीमें क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक दूसरे के सामने हैं. इन दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा हैं, जिसमे भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. इस मैच में भारतीय तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी. बारिश के कारण इस मैच को 40 मिनट देर से शुरू करना पड़ा.

मैदान पर फिर चमकी धोनी नाम की बिजली

Advertisment
Advertisment

वीडियों : 6.3 ओवर में मैदान पर चमकी धोनी नाम की बिजली मात्र 1 सेकंड में स्टम्प कर मनवाया अपना लोहा 2

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में वनडे क्रिकेट में 100 स्टंपिंग करने वाले पहले विकेटकीपर बन गयें थे, इसके बाद धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच में अपनी कीपिंग का बेहतरीन नमूना एक बार फिर से पेश कर दिया. श्रीलंका के खिलाफ भारत की तरफ से 7 वां ओवर करने के लिए लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल आयें जिनके ओवर की तीसरी गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे एंजेलो मैथ्यूज गेंद को बल्ले से मारने में नाकाम रहे.

इसी दौरान मैथ्यूज का पैर क्रीज पर ना होकर हवा में चला गया और इसी मामूली से समय पर धोनी ने गिल्लियां बिखेर दी और एंजेलो मैथ्यूज 7 रन बनाकर आउट हो गयें.

यहाँ पर देखिये धोनी की शानदार स्टंपिंग

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/eevinay/status/905453661303611393

चहल ने दिखाई शानदार गेंदबाजी

वीडियों : 6.3 ओवर में मैदान पर चमकी धोनी नाम की बिजली मात्र 1 सेकंड में स्टम्प कर मनवाया अपना लोहा 3

इस टी20 मैच में भारत की तरफ से खेल रहे लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की उन्होंने अपने 4 ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट हासिल कियें. चहल ने इस मैच में एक ओवर में ही दो विकेट लेकर श्रीलंका टीम का मध्यक्रम बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया था.

वीडियों : 6.3 ओवर में मैदान पर चमकी धोनी नाम की बिजली मात्र 1 सेकंड में स्टम्प कर मनवाया अपना लोहा 4