20 रन बनाने के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी के नाम जुड़ा ये रिकॉर्ड 1

भारतीय टीम आज वेस्टइंडीज के साथ विशाखापत्तनम में सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेलेगी. मैच से पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिच का मुआयना किया. यह वही ग्राउंड है जहां 13 साल पहले धोनी ने अपना कमाल दिखाया था. इसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा और अपने करियर को बुलंदियों पर ले गए.

पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी 148 रनों की पारी

Advertisment
Advertisment

महेंद्र सिंह धोनी ने अपना डेब्यू बांग्लादेश के खिलाफ किया था. मगर उन्हें पहचान 2005 में विशाखापत्तनम में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में मिली थी. उस मैच में उन्होंने तीसरे नंबर पर उतरते हुए 148 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. भारत को इस मैच में जीत मिली और धोनी ने यहां से सफलता की उड़ान भरी.

यह भी पढ़ें – दूसरे वनडे में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें

20 रन बनाने के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी के नाम जुड़ा ये रिकॉर्ड 2

विशाखापत्तनम के इस मैदान से धोनी का लगाव भी है. यहां उनके बल्ले से भी जमकर रन निकले हैं. इस मैदान पर उन्होंने कुल चार पारियां खेलीं. जिसमें 80 की शानदार औसत से 250 रन बनाए.

Advertisment
Advertisment

मैच की पूर्व संध्या पर बीसीसीआई ने कुछ तस्वीरें शेयर की. जिसमें धोनी पिच का मुआयना करने के साथ मैदानकर्मियों से भी बातचीत कर रहे हैं. बीसीसीआई द्वारा तस्वीरों के साथ लिखा गया कि ”बादशाह यहां हैं. यह वही मैदान और शहर जिससे एक अलग लगाव है. यहां से बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं.”

धोनी वर्तमान समय में अपनी ख़राब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में अपने इस पसंदीदा मैदान पर वह बड़ी पारी खेल कर फॉर्म को वापस पा सकते हैं. इसी वर्ष आईपीएल में वह शानदार बल्लेबाजी करते हुए नज़र आये थे. पर इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर वह उस तरह रन बनाने में सफल नहीं रहे जिसके लिए वह जाने जाते. वहीं एशिया कप के दौरान भी वह एक सफल पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए. जिसके बाद उनकी आलोचना हो रही है.

यह भी पढ़ें – इस घटना ने रोहित शर्मा को बना दिया गेंदबाज से बल्लेबाज

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.