चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2020  बेहद निराशाजनक रहा। फ्रेंचाइजी आईपीएल इतिहास में पहली बार प्ले ऑफ में नहीं पहुंच सकी है। इसके चलते कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर क्रिकेट के गलियारों में काफी चर्चा चल रही है। अब इस बीच चेन्नई के सीईओ विश्वनाथन ने अगले सीजन में टीम के कप्तान के नाम का खुलासा किया है।

कौन होगा अगले सीजन में टीम का कप्तान?

धोनी

Advertisment
Advertisment

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस सीजन में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो गई। सीजन में धोनी की कप्तानी में भी कमी देखने को मिली।

जिसके चलते अब चारों तरफ धोनी के फॉर्म के साथ-साथ उनकी कप्तानी को लेकर भी चर्चा चल रही है। इस बीच चेन्नई के सीईओ विश्‍वनाथन ने कहा कि उन्‍हें पूरा विश्‍वास है कि आईपीएल 2021 में धोनी ही सीएसके ही अगुआई करेंगे। टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सीईओ ने कहा कि,

“हां, बिल्‍कुल, मुझे बहुत अधिक विश्‍वास है कि धोनी 2021 में सीएसके की अगुआई करेंगे। आईपीएल में उन्‍होंने हमारे लिए तीन खिताब जीते हैं. यह पहला साल है, जब हम प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालिफाई नहीं कर पाए। ये कमाल अभी तक कोई नहीं कर पाया। एक खराब साल का मतलब ये नहीं कि हम हर चीज में बदलाव करेंगे।”

चेन्नई सुपर किंग्स हुई प्ले ऑफ की रेस से बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक 12 मैचों में से सिर्फ 4 मैच जीते हैं और 8 मैचों में हार का सामना किया है। इसी के साथ फ्रेंचाइजी प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

Advertisment
Advertisment

यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2020 से सुरेश रैना व हरभजन सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया था। जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा, क्योंकि टीम की बल्लेबाजी इकाई संघर्ष करती नजर आई।

धोनी ने बल्लेबाजी से किया निराश

चेन्नई सुपर किंग्स

इस सीजन में धोनी ने ना केवल कप्तान के रूप में फैंस को निराश किया, बल्कि उनका बल्ला भी सीजन में खामोश रहा है। माही ने 12 सीजन में 199 रन बनाए हैं। ये रन धोनी की काबिलियत के साथ इंसाफ नहीं करते हैं।

बताते चलें, माही पिछले एक साल से अधिक वक्त से क्रिकेट मैदान से दूर थे और 15 अगस्त 2020 को उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को भी अलविदा कह दिया। मगर