धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 7 जुलाई को अपना 39वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस ने दिल खोलकर अपने हीरो को बधाई दी। मगर माही के भविष्य का सवाल अभी भी जस का तस है। लेकिन माही के जन्मदिन के बाद अब उनके मैनेजर व बचपन के दोस्त मिहिर दिवाकर ने उनके भविष्य के बारे में बात करते हुए बताया है कि वह अभी संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे धोनी

महेंद्र सिंह धोनी के मैनेजर ने धोनी के संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, जन्मदिन पर बताया माही का प्लान 1

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिछले 1 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में लगातार उनके संन्यास पर चर्चा हो रही है। लेकिन अब तक ना तो माही ने इसपर कोई चुप्पी तोड़ी है और ना ही टीम मैनेजमेंट की तरफ से इसपर कोई आधिकारिक बयान दिया गया है। मगर अब माही के मैनेजर व उनके बचपन के दोस्त मिगिर दिवाकर ने उनके भविष्य पर टिप्पणी की। उन्होंने एनआई को बताया,

“मैंने उनसे कल रात बात की थी। ये केवल नॉर्मल बिजनेस की बातचीत थी। एम एस धोनी अपने जन्मदिन के मौके पर घर पर ही रहेंगे और उनका बर्थडे सेलिब्रेशन भी काफी नॉर्मल ही रहेगा। एक दोस्त के नाते हमने उनसे क्रिकेट के बारे में कोई बात नहीं की। लेकिन उनको देखकर यही लग रहा है कि वो अभी संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं।”

आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं माही

धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर भले ही सस्पेंस बना हुआ है लेकिन उनका आईपीएल 2020 में खेलना तय है। असल में मार्च के शुरुआत में माही ने चेन्नई में शुरु हुए ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा भी लिया था, मगर बदकिस्मती से कोरोना वायरस के चलते कैंप को स्थगित करना पड़ा।

साथ ही आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। ऐसे में धोनी की मैदान पर वापसी के लिए फैंस को और इंतजार करना पड़ रहा है। अब दिवाकर ने आगे कहा,

“माही आईपीएल में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की है। अगर आपको याद हो तो वो चेन्नई में एक महीने पहले ही पहुंच गए थे, तब सब-कुछ बंद नहीं हुआ था।”

आईपीएल के जरिए वापसी करेंगे माही?

धोनी

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विश्व कप 2019 में सेमीफाइनल मुकाबले के बाद से अब तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। जिसके चलते लंबे समय से उनकी टीम में वापसी के लिए फैंस इंतजार कर रहे हैं। कुछ पहले रवि शास्त्री के बयान से पता चला था कि माही के भविष्य का फैसला उनके आईपीएल 2020 के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।

लेकिन तमाम दिग्गजों का कहना है कि एमएस जैसे बड़े खिलाड़ी का फैसला आईपीएस से नहीं हो सकता। तो अब देखना दिलचस्प होगा कि माही आईपीएल के जरिए टीम इंडिया में वापसी करते हैं या फिर संन्यास का ऐलान करते हैं।