रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, आईपीएल का बड़ा नाम हैं. धोनी की कप्तानी में हर बार चेन्नई सुपर किंग्स ने हर बार ही प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई किया है. साथ ही धोनी ने सीएसके को 2011, 2012 और 2018 में आईपीएल ट्रॉफी जिताई है. ये बात तो आप सभी जानते हैं कि आईपीएल से खिलाड़ियों की मोटी कमाई होती है तो आइए आज आपको बताते हैं उन 2 खिलाड़ियों को नाम जो आईपीएल में एमएस से अधिक कमाई करते हैं.

आईपीएल 2020 में धोनी से अधिक कमाई करते हैं 2 खिलाड़ी?

धोनी

धोनी को आईपीएल 2018 की नीलामी में 15 करोड़ की कीमत में खरीदा गया था. इसी के साथ वह आईपीएल में अब तक महेंद्र सिंह धोनी सबसे अधिक कमाई करने वाले दूसरे खिलाड़ी थे. मगर अब आईपीएल 2020 में 2 खिलाड़ी ऐसे होंगे जो धोनी से अधिक कमाई करेंगे. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान विराट कोहली अब तक एमएस से ज्यादा के लिए 2 करोड़ रुपये कमा रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

पैट कमिंस को आईपीएल 2020 में मिलेगा 15.5 करोड़

धोनी

आईपीएल 2018 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 17 करोड़ रुपये में रिटेन किया. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि 15 करोड़ रुपये उच्चतम प्रतिधारण मूल्य है, लेकिन आरसीबी को कोहली को 17 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ा.

मगर अब आईपीएल 2020 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 15.5 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. इसी के साथ कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. अब वह आगामी सीजन में एमएस से 50 लाख अधिक कमाएंगे.

आईपीएल 2020 में भी एमएस करेंगे सीएसके की कप्तानी

धोनी

Advertisment
Advertisment

आईपीएल की दूसरी सबसे सफल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों खबरों में बने हुए हैं. उनके भविष्य को लेकर लगातार अटकले लगाए जा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का तो पता नहीं लेकिन चेन्नई ने आईपीएल 2020 के लिए एमएस को रिटेन किया है और वह आगामी सीजन में टीम की कप्तानी भी करेंगे.