धोनी से गिफ्ट लेने के लिए दुनिया का नम्बर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी बन गया यह दिग्गज अब धोनी ने किया कुछ ऐसा रह गया हैरान 1

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जानी-मानी हस्ती बन चुके हैं. इनके चाहने वाले बढ़ते ही जा रहे हैं. हर फॉर्मेट में इनका प्रदर्शन कमाल का रहता है. अभी तक धोनी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. साथ ही अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को कई बार जीत दिला चुके हैं.

महेंद्र सिंह धोनी भारत में खेल जगत के सबसे बड़े आइकान में से एक हैं. देश के हजारों युवा धोनी को अपना आदर्श मानते हैं और उनसे प्रेरणा लेते हैं. न सिर्फ देश के युवा बल्कि ऐसे कई खिलाड़ी भी हैं जो इस स्टार बल्लेबाज के शांत व्यवहार से प्रेरणा लेते हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत.

Advertisment
Advertisment

श्रीकांत ने जीता सिल्वर मेडल 

धोनी से गिफ्ट लेने के लिए दुनिया का नम्बर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी बन गया यह दिग्गज अब धोनी ने किया कुछ ऐसा रह गया हैरान 2

श्रीकांत ने पिछले महीने गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों के सिंगल्स का सिल्वर मेडल जीता था. साथ ही वह नंबर वन खिलाड़ी बनने वाले आधुनिक रैंकिंग इतिहास में पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी भी बने थे. थॉमस कप में न खेलने वाले श्रीकांत अब 2018 एशियन गेम्स की तैयारियों में जुटे हैं.

श्रीकांत धोनी के हैं फैन 

Advertisment
Advertisment

धोनी से गिफ्ट लेने के लिए दुनिया का नम्बर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी बन गया यह दिग्गज अब धोनी ने किया कुछ ऐसा रह गया हैरान 3

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीकांत बपचन से ही धोनी के बड़े फैन रहे हैं और हाल ही में उन्हें अपने आदर्श से एक खास गिफ्ट मिला, जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दरअसल, शुक्रवार को श्रीकांत को बीसीसीआई की चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद से धोनी के ऑटोग्राफ वाला बैट मिला. प्रसाद ने ये गिफ्ट खुद हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद अकादमी जाकर श्रीकांत को दिया.

श्रीकांत को मिला सरप्राइज

धोनी से गिफ्ट लेने के लिए दुनिया का नम्बर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी बन गया यह दिग्गज अब धोनी ने किया कुछ ऐसा रह गया हैरान 4

इस गिफ्ट को पाकर बेहद खुश हुए श्रीकांत ने कहा, “मैं बहुत ही रोमांचित और खुश हूं. ये मेरे लिए बहुत बड़ा सरप्राइज गिफ्ट है. धोनी का शुक्रिया कि उन्होंने अपने बैट पर साइन करके मुझे दिया.”

इस पर एमएसके प्रसाद ने कहा, “श्रीकांत गुंटूर से आने वाले मेरे बचपन के आदर्श किट्टू अंकल (केवीएस कृष्णा) का बेटा है, जिन्होंने क्रिकेट से मेरा परिचय करवाया. श्रीकांत धोनी का बड़ा फैन है.”

श्रीकांत ने नंबर 1 खिलाड़ी बनकर दिखाया 

धोनी से गिफ्ट लेने के लिए दुनिया का नम्बर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी बन गया यह दिग्गज अब धोनी ने किया कुछ ऐसा रह गया हैरान 5

प्रसाद ने कहा,

एक दिन उसने मुझसे कहा कि क्या मैं उसके लिए धोनी से गिफ्ट ला सकता हूं. तो मैंने उससे कहा कि अगर वह बैडमिंटन में टॉप पर पहुंचेगा, तो उसे धोनी से गिफ्ट मिलेगा. धोनी ने अपने ऑटोग्राफ वाला बैट श्रीकांत को गिफ्ट के तौर पर मेरे घर भेजा. मैं खुद पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी गया और श्रीकांत को धोनी के गिफ्ट का सरप्राइज किया. ये श्रीकांत को मिलना चाहिए था, क्योंकि उसने बैडमिंटन में दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी बनकर अपना वादा पूरा किया था.”