धोनी

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को 3 ट्रॉफी जिताई। 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 एकदिवसीय विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के साथ माही विश्व के एकमात्र खिलाड़ी बने, जिन्होंने अपनी टीम को तीनों फॉर्मेट्स में ट्रॉफी जिताई है।

माही ने न केवल टीम इंडिया को खिताबी जीत दिलाई है बल्कि उन्होंने ऐसे मैच विनर खिलाड़ी दिए हैं, जो आज भी टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जी हां, माही की कप्तानी की तारीफ सिर्फ इसलिए नहीं की जाती की उन्होंने भारत को खिताबी जीत दिलाई, बल्कि इसलिए भी की जाती है क्योंकि उन्होंने खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचानकर पर्याप्त मौके दिए।

Advertisment
Advertisment

एक या दो नहीं भारतीय टीम में ऐसे तमाम खिलाड़ी हैं जिन्हें महेंद्र सिंह धोनी ने मैच विनर खिलाड़ी बनाया। तो आइए आज इस आर्टिकल में आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो टीम इंडिया को ना मिलते, अगर एमएस को टीम की कमान ना सौंपी गई होती।

              धोनी ने टीम इंडिया को दिए ये 5 मैच विनर खिलाड़ी

1- शिखर धवन

महेंद्र सिंह धोनी की वजह से भारतीय टीम को मिले ये 5 मैच विनर खिलाड़ी 1

भारतीय क्रिकेट टीम  के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी महेंद्र सिंह धोनी द्वारा ही तैयार किए गए मैच विनर खिलाड़ी हैं। धवन ने 2010 में टीम इंडिया में डेब्यू किया। धवन ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन धवन के उस वक्त में उन्हें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बैक किया।

धवन और रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग की जिम्मेदारी देने का फैसला भी माही का था। माही के उस फैसले के बाद टीम इंडिया को भारत की शानदार सलामी जोड़ी मिली, जो आज भी टीम इंडिया के लिए बड़ी शुरुआत करके देते हैं।

Advertisment
Advertisment

धवन के आंकड़ों की बात करें, तो 34 टेस्ट, 136 एकदिवसीय व 61 टी20 आई मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 40.61 के औसत से 2315 टेस्ट, 45.14 की औसत से 5688 रन व 1588 टी20 आई रन बनाए हैं। मौजूदा वक्त में धवन टी20 व वनडे टीम के सदस्य हैं लेकिन वह 2018 टेस्ट टीम से ड्रॉप चल रहे हैं।