सुनील गावस्कर ने कहा किसी भी हालत में महेंद्र सिंह धोनी को विश्वकप टीम से बाहर नहीं किया जा सकता 1

महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला पिछले कुछ वक्त से शांत है. ऐसे में उनके आलोचकों की आवाजें हर तरह सुनाई दे रही हैं. वह इंग्लैंड दौरे पर रन बनाने में असफल होने के बाद एशिया कप में भी रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी सीरीज में भी रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वहीं सुनील गावस्कर चाहते हैं कि धोनी अगले वर्ल्डकप तक टीम का हिस्सा जरुर रहें.

गावस्कर चाहते धोनी खेलें वर्ल्डकप 

Advertisment
Advertisment

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने धोनी को लेकर कहा ”विराट को धोनी की जरूरत है इसमें कोई शक नहीं है. 50 ओवर क्रिकेट में काफी समय होता है जब धोनी बल्लेबाजी के लिए आते हैं.”

ये भी पढ़ें – सौरव गांगुली ने उठाया भारत के प्लेइंग इलेवन चयन पर सवाल

सुनील गावस्कर ने कहा किसी भी हालत में महेंद्र सिंह धोनी को विश्वकप टीम से बाहर नहीं किया जा सकता 2

उन्होंने कहा

Advertisment
Advertisment

”आप जानते हो कि वह कुछ फील्ड एडजेस्टमेंट करते है. गेंदबाजों से हिंदी में बात करते और उन्हें बताते कि कहां और कैसे गेंदबाजी करनी है. ये विराट के लिए अच्छी बात है.”

आगे उन्होंने कहा कि धोनी को निश्चित रूप से विश्व कप खेलना चाहिए. उन्होंने कहा

”धोनी को वर्ल्डकप 2019 के लिए अनिवार्य रूप से रहना चाहिए, लेकिन ये कहते हुए मुझे विश्वास है कि रोहित शर्मा एक कप्तान, एक सोच और एक योजना के रूप में शानदार रहे हैं. रोहित के साथ अजिंक्य रहाणे भी ऐसे हैं जो विराट के कंधे से बोझ हल्का कर सकते हैं. वहीं मुझे लगता है कि धोनी टी-20 क्रिकेट से ब्रेक ले लें .”

सुनील गावस्कर ने कहा किसी भी हालत में महेंद्र सिंह धोनी को विश्वकप टीम से बाहर नहीं किया जा सकता 3

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी का टीम में चयन वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए नहीं हुआ है. उनकी जगह रिषभ पन्त को एक विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया. यानि धोनी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आयेंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 21 नवम्बर से हो रही है.

ये भी पढ़ें – वीडियो: सूर्यकुमार यादव ने धोनी को कॉपी करके खेलना चाहा हेलीकॉप्टर शॉट 

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.