अब भारतीय क्रिकेट के इस अहम सदस्य ने बताया कि कौन है दुनिया का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ 1

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति के अध्यक्ष एम.एस.के प्रसाद का कहना है कि भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी अब भी विश्व के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। प्रसाद का कहना है कि विराट कोहली के मार्गदर्शन के लिए इस समय धौनी सबसे सही खिलाड़ी हैं।  लगातार शर्मनाक प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने दिया ऐसा भावुक संदेश, पढ़कर आपकी आँखे भी हो जाएँगी नम

प्रसाद ने कहा, “हमारा मानना है कि धौनी अब भी विश्व के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। हम अब भी उनकी बल्लेबाजी फॉर्म के बारे में बात कर रहे हैं। वह टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। किसी मुश्किल परिस्थिति से निकलने की बात हो, तो उनका अनुभव टीम के लिए जरूरी है। वह विराट कोहली का मार्गदर्शन करने वाले सबसे सही खिलाड़ी हैं।”

Advertisment
Advertisment

वर्तमान पर नजर डाली जाए, तो सीमित ओवरों वाले क्रिकेट प्रारूप में धौनी अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। पिछले साल जनवरी से खेले गए 13 एकदिवसीय मैचों में धौनी ने 34.07 की औसत से कुल 443 रन बनाए हैं। चैम्पियन्स ट्राफी से पहले आईसीसी ने जारी की प्लेयर रैंकिंग, टॉप पर अश्विन-जडेजा 

इस समय धौनी बल्लेबाजी के लिए चौथे या पांचवें नंबर पर उतरते हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 17 खिलाड़ियों में10वें स्थान पर है। वर्तमान में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में धौनी ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के लिए अब तक कुल 235 रन बनाए हैं। हालांकि, इसके बावजूद प्रसाद का मानना है कि वह भारतीय टीम के लिए इस समय सहसे सही विकल्प हैं।

प्रसाद ने कहा, “कई लोगों ने इस बात पर नजर नहीं डाली है कि पिछले 10 या 12 साल में जब भी एक विकेटकीपर के तौर पर धौनी ने भारत के लिए खेला है, तो अच्छा प्रदर्शन किया है। हम उनकी प्रशंसा एक बल्लेबाज के तौर पर अधिक करते हैं, लेकिन किसी ने भी विकेटकीपर के तौर पर उनके प्रदर्शन पर अधिक ध्यान नहीं दिया। मेरे अनुसार, वह अब भी विश्व के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं।”