महेंद्र सिंह धोनी

विश्व कप के बाद से भारतीय टीम के लिए पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने नहीं खेला है. पिछली कुछ सीरीज से वो लगातार आराम ले रहे हैं. अब उम्मीद है कि वो अगली सीरीज से भी आराम ले सकते हैं. हालाँकि जल्द ही वो ट्रेनिंग के लिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं.

अंडर23 के खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करेंगे महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी अंडर 23 के खिलाड़ियों के साथ करेंगे ट्रेनिंग, बांग्लादेश के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी ले सकते हैं आराम 1

क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. वो रांची के मैदान पर झारखंड के अंडर23 के खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करेंगे. इस बारें में बोलते हुए उनके करीबी ने कहा कि

Advertisment
Advertisment

उन्होंने सीनियर झारखंड टीम के एक सहायक स्टाफ से बात की, लेकिन जब वे 8 नवंबर से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 में हिस्सा लेने के लिए सूरत रवाना होंगे, उससे पहले वो रांची के मैदान पर अंडर23 के खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करेंगे. उन्होंने जिम में ट्रेनिंग लेकर अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया है.

महेंद्र सिंह धोनी ने फिटनेस पर काम करना शुरू किया

महेंद्र सिंह धोनी

अब दिग्गज कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी के करीबी ने उनके वापसी पर बात करते हुए कहा कि

वह आयोजन स्थल पर बैडमिंटन, टेनिस और बिलियर्ड भी खेलते हैं. वे सभी उसकी तैयारियों का हिस्सा हैं. वह जनवरी से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना शुरू कर सकते हैं जिसका मतलब है कि वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए झारखंड टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

जल्द ही शुरू होने वाले बांग्लादेश दौरे के बाद धोनी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीरीज में भी नहीं नजर आने वाले हैं. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनका खेलना लगभग पूरी तरह से तय हैं.

श्रीलंका दौरे से करेंगे अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी

महेंद्र सिंह धोनी अंडर 23 के खिलाड़ियों के साथ करेंगे ट्रेनिंग, बांग्लादेश के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी ले सकते हैं आराम 2

रिपोर्ट्स के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से क्रिकेट में वापसी कर सकते है. उसके बाद वो न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेलेंगे. धोनी का अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में अगला लक्ष्य टी20 विश्व कप खेलना है. जो अगले साल अक्टूबर 18 से नवंबर 15 तक खेला जायेगा.