वीडियो: यदि पकड़ा जाता इस खिलाड़ी का साधारण सा कैच तो नहीं बनते ऑस्ट्रेलिया के 242 रन 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सीरीज के पांचवे और आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलया कप्तान स्टीव स्मिथ एक बार फिर टॉस के बॉस साबित हुए. उन्होंने तीसरी बार टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.

एरोन फिंच के सीरीज में लौटने से मजबूत हो चुकी ऑस्ट्रेलिया टीम को दोनों सलमी बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 50 से अधिक रन जोड़े.

Advertisment
Advertisment

मैच के 26.4 ओवर में एक ऐसा लम्हा आया जब स्टंपिंग के महाराज कहे जाने वाले धोनी ने एक साधारण कैच छोड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया के उपर बना बनाया दबाव ख़त्म हो गया.

कैच छोड़ स्टॉयनिस को दिया मौका-

https://twitter.com/prashant1347/status/914428075487641600

सीरीज के 5वें और अंतिम वनडे में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पारी अच्छी सुरुवात के बाद एक बार फिर लड़खड़ा गई.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने आरोन फिंच 32, स्टीव स्मिथ (16), डेविड वॉर्नर (53) और पीटर हैंडसकॉम्ब (14) रन  बनाकर पवेलियन लौट गये. ऑस्ट्रेलिया टीम एक समय दबाव में थी. स्टॉयनिस बल्लेबाजी के लिए नये आए हुए थे. वो अपने पहले रन की तलाश में थे. अक्षर पटेल 26 ओवर फेकने आए. ओवर की चौथी गेंद पर स्टोइनिस समझ नही पाए और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए धोनी के ग्लब्स को छूटे हुए पीछे निकल गयी. धोनी ऐसे कैच आसानी से पकड़ते हैं मगर यह कैच छूट गया.

स्टॉयनिस ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया. उन्होंने न केवल ऑस्ट्रेलिया को संभाला बल्कि शानदार 46 रनों की पारी खेली. बुमराह ने उन्हें 44 ओवर ओवर में पगबाधा आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...