विराट कोहली भी दोहरा रहे है वहीं गलती जो महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में लगातार दोहराई 1
Indian cricketer Ravichandran Ashwin (R) celebrates with teammates Virat Kohli (C) and Suresh Raina (R) after the dismissal of unseen Bangladesh batsman Litton Das during the first one day international (ODI) cricket match between Bangladesh and India at The Sher-e-Bangla National Cricket Stadium in Dhaka on June 18, 2015. AFP PHOTO/Munir uz ZAMAN (Photo credit should read MUNIR UZ ZAMAN/AFP/Getty Images)

एक समय था जब पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सबसे ज्यादा भरोसा अगर किसी खिलाड़ी पर था, तो वो भारत के मुख्य स्पिनर रविचंद्रन आश्विन थे. कहा जाता है कि अगर भारतीय मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का करियर किसी ने बनाया है तो वो महेंद्र सिंह धोनी ही थे. रविचंद्रन आश्विन ने अपने करियर की उड़ान आईपीएल में भी धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से ही भरी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले इंग्लैंड का यह दिग्गज खिलाड़ी बना कोहली का फैन, कहा “आप इसके बादशाह हो”

कप्तान धोनी के भरोसे ने ही अश्विन को बेहतर से और बेहतर बनाया. मगर अपनी कप्तानी के अंत में धोनी रविचंद्रन अश्विन से भरोसा खो बैठे और देखा जाने लगा, कि वो रविचंद्रन अश्विन से उनके कोटे के पुरे ओवर्स भी नहीं कराने लगे और अब वर्तमान में चल रही चैंपियन ट्रॉफी में भी यही देखा जा रहा है कि भारत के नए कप्तान विराट कोहली भी भारतीय मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर अपना भरोसा खो बैठे है.

Advertisment
Advertisment

नहीं दी पहले दो मैचों में जगह 

विराट कोहली भी दोहरा रहे है वहीं गलती जो महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में लगातार दोहराई 2
photo credit with Getty Images

आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में भारत के पहले दो मैचों में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन पर भरोसा नहीं दिखाया, विराट कोहली ने उन्हें भारत के शुरुआती दो मैच में अंतिम 11 में जगह नहीं दी.

अश्विन की जगह पंड्या में दिखाया भरोसा 

विराट कोहली भी दोहरा रहे है वहीं गलती जो महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में लगातार दोहराई 3
photo credit with getty images

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अश्विन की जगह दोनों मैचों में हार्दिक पंड्या में भरोसा दिखाया. वो दोनों मैच में मात्र एक ही मुख्य स्पिनर के साथ उतरे जो रविन्द्र जडेजा थे.

Advertisment
Advertisment

पिछले दो सालों में अश्विन की चमक रही है फीकी 

विराट कोहली भी दोहरा रहे है वहीं गलती जो महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में लगातार दोहराई 4
photo credit with  Getty Images)

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की चमक पिछले दो सालों में बहुत फीकी रही है. टेस्ट में तो वह शानदार गेंदबाजी कर रहे है. मगर रंगीन कपड़ो में वो अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है. पिछले दो सालों में उनका लगभग 6 का इकॉनमी रहा है.सौरव गांगुली ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को दी बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम से सीख लेने की नसीहत

पिछली चैंपियन ट्रॉफी में निभाई थी अहम भूमिका 

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पिछली चैंपियन ट्रॉफी में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने उस टूर्नामेंट में 5 से कम की इकॉनमी के साथ 9 विकेट लिए थे. चैंपियन ट्रॉफी 2013 के फाइनल में अंतिम ओवर अश्विन ने ही कराया था और भारत को जीत दिलाई थी.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul