IPL : जब धोनी की रणनीति को समझने में भूल कर बैठे ये दिग्गज बल्लेबाज, दिल्ली को करना पड़ा था एक से मिली हार का सामना 1

आईपीएल की धमाकेदार स्वागत के लिए भारत के साथ पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रंशसक बेहद ही उत्सुकता के साथ इंतजार कर रहे हैं. 7 अप्रैल से होने वाले इस रोमाचंक टूर्नामेंट में देश विदेश के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में इस साल भी फैन्सों को उम्मीद है कि उन्हें कुछ रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे.

साल 2015 के इस मैच के दौरान हुआ था कारनामा

Advertisment
Advertisment

IPL : जब धोनी की रणनीति को समझने में भूल कर बैठे ये दिग्गज बल्लेबाज, दिल्ली को करना पड़ा था एक से मिली हार का सामना 2

आज हम आपको एक ऐसे ही मैच के बारे में बताने चाहते है,जिसमे अन्तिम गेंद तक कोई नहीं बता सकता था कि किस टीम को जीत हासिल होगी।

आईपीएल की यह रोमांचक मैच साल 2015 के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली डेयरेडविल्स के बीच खेली गयी थी।खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीमों को आगे जाने के लिए जीत हासिल करने की जरूरत थी।

हुआ था बेहद ही रोमाचंक मैच

Advertisment
Advertisment

IPL : जब धोनी की रणनीति को समझने में भूल कर बैठे ये दिग्गज बल्लेबाज, दिल्ली को करना पड़ा था एक से मिली हार का सामना 3

खेले गए इस मैच में दिल्ली के कप्तान जेपी डुमनी ने टाॅस जीता और सामने वाली सीएसके टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आयी चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना डाले।

मिले इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने इस लक्ष्य को हासिल करने से महज 1 रन पीछे रह गयी और निर्धातिर 20 ओवर के मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी।

महज 1 रनों से मिली थी सीएसके को जीत

IPL : जब धोनी की रणनीति को समझने में भूल कर बैठे ये दिग्गज बल्लेबाज, दिल्ली को करना पड़ा था एक से मिली हार का सामना 4

इस मैच के दौरान जब आखिरी ओवर में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम को जीत हासिल करने के लिए 19 रनों की दरकार थी तो उस वक्त एबी माॅर्कल दिल्ली की तरफ से शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि इसी दौरान सीएसके की टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने होशियारी का परिचय दिया और आखिरी ओवर  में गेंद ड्वेन ब्रावों के हाथों में सौंप दी। ब्रावों की पहली गेंद पर माॅर्कल ने चौका जड़कर जीत के फासले को 15 रन तक ला दिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर रन नहीं बन सके।हालांकि इसके बाद चौथी गेंद पर छ्क्का जड़कर माॅर्कल ने अपनी टीम को वापस फिर से गेम में ले आया।

धोनी की रणनीति आयी काम

IPL : जब धोनी की रणनीति को समझने में भूल कर बैठे ये दिग्गज बल्लेबाज, दिल्ली को करना पड़ा था एक से मिली हार का सामना 5

इसके बाद पांचवी गेंद पर माॅर्कल महज 2 रन ही बना सके। इसके बाद टीम को अन्तिम गेंद पर पाचं रनों की जरूरत थी। धोनी ने ब्रावों के साथ मिलकर रणनीति बनाई और माॅर्कल इसमें फंस गए और अन्तिम गेंद पर छ्का जड़ने से चूक गए  और सीएसके यह मैच जीत गया।