आईपीएल 2018 की शुरूआत होने वाली है। इससे पहले सभी खिलाड़ी और टीमें अपनी- अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं।दुनिया भरके क्रिकेट के सितारों का मेला आईपीएल में लगाना शुरू हो गया है। इनमें कई दिग्गज खिलाड़ी हैं तो वहीं कई युवा चेहरे भी शामिल हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी लखनऊ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश की तारीफ की। उनकी यह तारीफ यूपी में बढ़ती क्रिकेट प्रतिभाओं को लेकर थी। इतना ही नहीं धोनी ने अपने समय की यूपी क्रिकेट टीम का भी जिक्र किया।
यूपी में अच्छी क्रिकेट प्रतिभाएं
लखनऊ पहुंच महेंद्र सिंह धोनी ने यूपी को लेकर तारीफों के पुल बांध दिए। धोनी यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि,
”यूपी में क्रिकेट प्रतिभा हैं और राज्य में कुछ और असाधारण प्रतिभाएं आ रही हैं। मैं जब अंडर-19 खेल रहा था उस वक्त यूपी की टीम काफी अच्छी थी। तेज गेंदबाज गेंद को दोनों तरफ से स्विंग करने में माहिर थे। राज्य ने कई महान बल्लेबाज दिए हैं।”
लखनऊ मेरे लिए नया नहीं
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लखनऊ से अपने पुराने रिश्ते के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि लखनऊ मेरे लिए नया नहीं है। बता दें कि एमएस धोनी लखनऊ समय-समय पर आते रहते हैं। इस दौरान धोनी ने कहा कि
”लखनऊ मेरे लिए नया नहीं हैं। यहां आकर मैं काफी क्रिकेट खेल चुका हूं। यहां काफी अच्छे टूर्नामेंट होते थे। इसके आलावा जब भी कानपुर मैच खेलने जाते हैं तो यहां होकर ही गुजरते हैं। उम्मीद करता हूं कि मैं लखनऊ आता रहूंगा और अधिक समय यहां बिताउंगा।”
बता दें कि उत्तर प्रदेश ने मोहम्मद कैफ,सुरेश रैना,पीयूष चावला,प्रवीण कुमार,भुवनेश्वर कुमार,मोहम्मद शमी,कुलदीप यादव,आरपी सिंह,और युवा खिलाड़ी शिमव मावी जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी देश को दिए हैं।
नेपाल को लेकर जताई खुशी
एमएस धोनी ने नेपाल में क्रिकेट के हो रहे उदय के पर भी अपनी राय रखी। हाल ही में नेपाल को वनडे क्रिकेट खेलने का दर्जा मिला है। जिस पर खुशी व्यक्त करते हुए धोनी ने कहा कि,
”उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे का दर्जा मिला है। मुझे यह देखकर काफी खुशी है। मैं एक बार टीम से मिला था तो हमने देखा कि वो काफी मेहनत कर रहे हैं। हमने उन्हें क्रिकेट में फोकस करने और आनंद लेने को कहा था। क्रिकेट को वैश्विक खेल बनाने के लिए ऐसी टीमों को सामने आना चाहिए।”
Related posts
Quick Look!
कुलदीप, चहल और जडेजा में किसे मिलेगा प्लेइंग XI में मौका, गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने किया साफ़
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद अब दोनों ही टीमें तीन…